24 May 2022 11:17 PM
बीकानेर, 24 मई (थार न्यूज़)। शिव दल के राज्य कानून सहलाकार हेमन्त कातेला ने मंगलवार को सीवरेज कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच करवाने को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कातेला ने ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गंगाशहर गौतम चौक में जारी सीवर लाइन कार्य में जहां कार्य किया है वो टूट रहे हैं तथा सही तरीके से कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को सही कार्य करने हेतु बोले जाने पर वह सही से जवाब नहीं देता। कातेला ने इस संबंध में सीवरेज के कार्यों में उपयोग ली जा रही सामग्री की जांच करवाने तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की निगम आयुक्त से मांग की है।
RELATED ARTICLES
13 October 2020 10:36 AM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com