31 December 2021 05:18 PM
बीकानेर , 31 दिसम्बर । मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया की राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर ढ़ाई महीने से अधिक समय से नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत मदरसा पैराटीचर्स पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
एन.डी.कादरी ने बताया कि मुस्लिम महासभा पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज कि कड़े शब्दों में निन्दा करतीं हैं, सरकार इस तरह लाठी के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहती है। जो घोर निंदनीय है।
एन.डी.कादरी ने बताया कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के पृष्ठ संख्या 15 में संविदा एन.आर.एच.एम. कार्मिक एवं एनयूएचएम कर्मियों, पैरा टीचर्स, उर्दू पैरा टीचर्स, लोक जुम्बिश कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों, शिक्षा कर्मियों, विद्यार्थी मित्रों, पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के कर्मियों के नियमितिकरण का वादा किया था। आज राजस्थान में कांग्रेस सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर साफ दिख रहा है। चुनाव के पहले कर्मचारियों को भ्रमित कर सत्ता हासिल करने वाली राजस्थान कि गहलोत सरकार सभी वादों से यू-टर्न ले रही है जिसमें नियमितिकरण का वादा प्रमुख है।
एन.डी. कादरी ने बताया कि मुस्लिम महासभा उपरोक्त जन घोषणापत्र के पृष्ठ 15 को लागू करवाने सहित समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान सहित राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने अनेकानेक पत्रों के माध्यम से वार्ता कर उपरोक्त समस्याओं के समाधान करवाने के लिए मुख्य मंत्री महोदय से समय मांगा लेकिन ऐसा लगता है इस सरकार के पास अल्पसंख्यक विशेष रूप से मुस्लिम समाज से बातचीत करने का समय ही नहीं ।
एन.डी. कादरी बताया कि सरकार के पास समय नहीं है तो राजस्थान में किए वायदे पूरे न कर देश अन्य प्रदेशों में ऐसे वायदे करने की मुस्लिम महासभा घोर निन्दा करते हुए लोगों को जागरूक करें कि अन्य पार्टियों की तरह राजस्थान में कांग्रेस ने धोखा किया है और यहां भी वोटों के लिए झूठ का सहारा लें रही है। यह सिर्फ जुमला बाजी है।
RELATED ARTICLES