14 August 2021 10:31 PM
बीकानेर, 14 अगस्त (थार न्यूज)। पटियाला में आयोजित हुई राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बीकानेर के पृथ्वीराज आचार्य द्वारा रजत पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन करने पर शनिवार को उनका बीकानेर पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत-अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर पुष्टिकर उत्थान संस्थान एवं समाज रत्न स्व. हैड मास्टर मंगलचंद आचार्य परिवार द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर आचार्य का फूल माला से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव ऋषिराज व्यास ने जानकारी दी कि यह पदक 220 प्लस भार वर्ग में राज्य स्तरीय रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि संस्थान पृथ्वीराज आचार्य के आगे के कॅरियर में यथासम्भव सहायता करने हेतु तत्पर है। स्वागत समारोह में संस्थान के उपाध्यक्ष गिरिराज जोशी, सचिव ऋषिराज व्यास, प्रचार-मंत्री किशन कुमार पुरोहित, मनोहरलाल आचार्य, वीरेंद्र आचार्य, महेश आचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES