28 November 2022 10:36 PM
जयपुर, 28 नवम्बर (थार न्यूज़)। राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा 29 नवंबर को जयपुर में किया जायेगा। राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, शिक्षा राज्य मंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा के साथ राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं निदेशक, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा भी मौजूद रहेंगे।
इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि राज्य स्तरीय शुभारम्भ के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तरों पर भी इन दोनों योजनाओं का शुभारम्भ किया जाना सुनिश्चित किया गया है। डॉ. कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में मिड-डे-मील योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विषेश प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा एक से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो दिवस, मंगलवार एवं शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जायेगा। कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मिली तैयार दूध एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मिली तैयार दूध-चीनी मिलाकर पीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना में 476.44 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री ने बताया कि कक्षा एक से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म फैब्रिक को 2 सैट नि:शुल्क दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जायेगी। इस योजना से 67 लाख 58 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। योजना में 500.10 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी।
RELATED ARTICLES