13 May 2022 11:07 PM
बीकानेर, 13 मई (थार न्यूज़)। रक्तदान महादान होता है। रक्त की कमी को रक्त देकर ही पूरा किया जा सकता है। शुक्रवार को युवा साथी गौरव डागा द्वारा रक्तदान सेवा कार्य किए जाने पर यह बात तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के अध्यक्ष विजेन्द्र छाजेड़ ने कही। इससे पूर्व सुशील पारख द्वारा गंगाशहर निवासी इन्द्रचन्द बोथरा को कोठारी हॉस्पिटल में एक यूनिट रक्त की तत्काल आवश्यकता के संबंध में तेयुप गंगाशहर मंत्री देवेन्द्र डागा को सूचना दिए जाने पर टीम तेयुप गंगाशहर ने तुरन्त प्रभाव से ब्लड डोनेशन ऑन कॉल अभातेयुप के विशिष्ट आयाम को साकार किया। इस अवसर पर रक्तदान समन्वयक महावीर फलोदिया ने कहा कि टीम तेयुप आवश्यकता होने पर सेवा के अनेकानेक कार्यों में सक्रियता के साथ संलग्न रहती है।
RELATED ARTICLES
09 October 2020 04:52 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com