21 June 2022 07:36 PM
बीकानेर , 21जून. शहर कांग्रेस सचिव और इंडियन यूथ पावर संरक्षक अब्दुल रहमान लोहरा के नेतृत्व में शहर विकास कार्यों को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा और जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याओं को जिला कलेक्टर के समक्ष रखा और लो द रा ने बताया कि
वार्ड नंबर 53 भुट्टो का बास अमर सिंह पुरा लाल क्वार्टर के पीछे नजीर खान लाड के घर से लेकर भुट्टा कब्रिस्तान तक सड़क निर्माण व वार्ड नंबर 53 में ऑटो टीप्रर पर नियमित सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की तथा वार्ड नंबर 27 गंगा शहर में नालियों की सफाई और नियमित सफाई कर्मी लगाने तथा चांदमल जी के बाग से लेकर भोमिया जी के थान तक गन्दगी के ढेर तथा इंद्र जी के मकान से लेकर दिलीप सिंह शेखावत के मकान तक सफाई व्यवस्था तक सड़क निर्माण नाली निर्माण नियमित सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की तथा चांदमल जी के बाग से भोमिया जी के थान तक सफाई व्यवस्था में रोड लाइट व्यवस्था करवाने की भी मांग रखी.
कांग्रेस नेता हाजिर खान ने बताया कि जैन स्कूल से लेकर रामरतन कोचर सर्किल से आगे तक प्रकाश व्यवस्था तथा रात के समय रोड लाइटें बंद रहती है उन्हें चालू करवाने जिससे आमजन परेशान नहीं हो ।
जितेंद्र कुमार नायक और मैक्स नायक ने कहा की वार्ड नंबर 23 करमीसर सलीम शेख के घर से मंगतू खा शेख के घर तक सड़क निर्माण तथा भेरू जी के थान से लेकर बाबू खां शेख और राजू खान जी के मकान तक सड़क निर्माण तथा जमादार को पाबंद करें कि क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था तथा नालियों की सफाई की मांग रखी।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा ने बताया की पवन पुरी मैं स्थित सुलभ शौचालय के संबंध में निवेदन है कि वह लंबे समय से बंद पड़ा है । आसपास रहने वाले गरीब तबके के व्यक्तियों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जो उस सुलभ शौचालय पर निर्भर हैं ।
रेलवे कॉलोनी क्षेत्र बीकानेर स्टेशन से लोको लॉबी और लोको पायलट विश्रामगृह तक कुत्तों का आतंक कुत्तों को पकड़वाने की व्यवस्था करवाएं तथा रात के समय कुत्तों के काटने का भय रहता है तथा इस क्षेत्र में रोड लाइट गुल रहती है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
रोड लाइट मॉडर्न मार्केट से अंबेडकर सर्किल तक रोड लाइट गुल रहती उसे सही करवाने की मांग की।
अब्दुल रहमान लोदरा और सद्दाम शेख ने कहा की भैरव जी के थान से लेकर ब्राह्मणों के शमशान भूमि तक सड़क निर्माण कार्य सरवन जाट के मकान से लेकर रजाक खान लोदरा की दुकान तक सड़क निर्माण व नाली निर्माण कार्य करवाने अली खान के घर से लेकर चोरू खान खरेड के घर तक सड़क निर्माण ब नाली निर्माण कार्य करवाने की मांग रखी। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव और इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा ,शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजिर खान मैक्स नायक, जितेंद्र नायक, मगनाराम, रवि कुमार, अकबर जोइया, अकरम खान पडिहार , प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com