23 June 2022 03:32 PM
बीकानेर , 23 जून । गंगाशहर थाना इलाके में चौरड़िया चौक में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार चौरडिय़ा चौक स्थित इंद्रचंद के घर की पानी की कुंडी को साफ करने दो मजदूर आए थे। सफाई के दौरान कुंडी के अंदर ही करंट आने से दोनों की मौत हो गई। अनुमान है कि मोटर का कनेक्शन किसी तरह चालू रह गया होगा। ख़बर लिखने तक पुलिस मौके पर थी। मृतकों की शिनाख्त जगदीश विश्नोई व रामेश्वर नाई के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुण्डी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। हादसे की खबर सुनकर घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद घटना स्थल से भीड़ हट गयी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com