19 January 2022 10:34 PM
बीकानेर, 19 जनवरी (थार न्यूज़)। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि इस अवसर पर मेरे सपने, मेरी उड़ान विषय पर 150 शब्दों की लेखन प्रतियोगिता दो आयुवर्ग 10 से 14 व 14 से 18 आयुवर्ग में वर्चुअल रूप से आमंत्रित की गई है। विजेता को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर पुरस्कृत किया जाएगा। किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता के लिए भी इसी आयुवर्ग में ऑनलाइन प्रविष्टियां भेजी जा सकती है। प्रतिभागी अपना आवेदन पीडीएफ फॉेर्मेट में bbbppostercompetition@gmail.com पर 24 जनवरी को रात 12 बजे तक भेज सकते हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com