04 February 2023 01:53 PM
इसी मार्च में पहले बच्चे को जन्म देने वाला है कपल
तिरुवनंतपुरम , 4 फरवरी। भारत में एक ट्रांसजेंडर कपल इतिहास रचने जा रहा है। बीते दिनों देश में ट्रांसजेंडर्स के शादी करने या फिर खुलकर लोगों के सामने आने के कई मामले सामने आए। कइयों के परिवार ने भी उन्हें स्वीकार किया। अब केरल के एक ट्रांसजेंडर कपल ने खबर दी है कि वे पहली बार मां-बाप बनने जा रहे हैं। देश में ऐसा पहली बार होगा कि कोई ट्रांस शख्स बच्चा पैदा करने वाला हो। ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद से ही ये कपल चर्चा में बना हुआ है। हर कोई कपल के पेरेंट्स बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
मार्च में देंगे बच्चे को जन्म
ट्रांस कपल का बच्चा मार्च में पैदा होने वाला है। कंसेप्शन के जरिये प्रेग्नेमंट होने वाला भारत में जाहद पहला ट्रांस पुरुष होगा। शख्स की साथी ट्रांसवुमन जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये लोगों को इस बात की जानकारी दी। पोस्ट पढ़ने के बाद कई लोग काफी हैरान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं जिया और जहाद अपने होने वाले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
पहले बच्चा गोद लेने का लिया फैसला लेकिन...
पेशे से अकाउंटेंट जहाद एक महिला के रूप में पैदा हुआ था। लेकिन पुरुष में बदल गया। वहीं जिया एक क्लासिकल डांस टीचर है, जो पैदा तो महिला की तरह हुआ था लेकिन बायोलॉजिकल तौर पर एक पुरुष था। बता दें कि ये ट्रांस कपल केरल के रहने वाले हैं। दोनों ने शादी के बाद एक बच्चे को गोद लेने का फैसला किया लेकिन ये दोनों कानूनी पचड़ों में ही उलझकर रह गए।
ऐसे हुआ गर्भधारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. जिया ने एक पुरुष के रूप में जन्म लिया था, जबकि जाहद ने एक स्त्री के रूप में जन्म लिया था. दोनों ने बाद में सर्जरी के सहारे अपना जेंडर बदल लिया. जिया एक स्त्री बन गई और जाहद एक पुरुष. जाहद की जब सर्जरी होने के बाद भी गर्भ धारण किया. बताया जा रहा है कि पुरुष बनने के की सर्जरी के दौरान उनके गर्भाशय और कुछ अंगों को हटाया नहीं गया था. जिसके चलते वह गर्भवती हुई है.
जिया की इंस्टाग्राम पोस्ट
जिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के मेरे पार्टनर के सपने को पूरा करने जा रहे हैं। आठ महीने का बच्चा अब जहाद के पेट में है। हालांकि, मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला कभी थी ही नहीं। लेकिन मेरे अंदर एक सपना था कि कोई मुझे मां कहे... हमें साथ में तीन साल हो गए हैं। मां का दूध कैसे पिएगा बच्चा? बताते चलें कि कपल के मुताबिक जहाद की ब्रेस्ट रिमूवल सर्जरी की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इसे गर्भावस्था के लिए फिर रोक दिया गया। जिया ने बताया कि जब हमने साथ में रहना शुरू किया तो सोचा कि हमारी जिंदगी औरों से अलग होनी चाहिए। ज्यादातर ट्रांसजेंडर कपल का समाज और परिवार बहिष्कार कर देता है। हम चाहते थे कि हमारा एक बच्चा हो, जो हमारे दिन खत्म होने के बाद भी इस दुनिया में हमारा बनकर रहे।
जिया ने किया परिवार का धन्यवाद
लोकल मीडिया के मुताबिक, कपल ने पहले बच्चा गोद लेने की प्लानिंग बनाई। लेकिन कानूनी प्रक्रियाएं बहुत चुनौतीपूर्ण थी। क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं। ऐसे में वे बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया से पीछे ही हट गए। अब जिया ने अपने परिवार और डॉक्टरों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया है।
हैरान हुए लोग
जहाद बच्चा पैदा करने के बाद पुरुष बनने की प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे। जिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी से पहले ही डॉक्टर्स ने उनके स्तनों को हटा दिया। ऐसे में मेडिकल अब मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे को दूध पिलाने की उम्मीद जताई जा रही है। लोग कपल्स को खूब बधाईयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ये सबसे खूबसूरत चीज है, जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा है।
ब्रेस्ट मिल्क बैंक से पिलाया जाएगा बच्चे को दूध
जिया ने अपने परिवार और डॉक्टरों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है। जहाद बच्चे को जन्म देने के बाद पुरुष बनने की प्रोसेस को फिर से स्टार्ट करेंगे। जिया ने कहा- हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे के लिए दूध मिलने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया यूजर्स बोले- सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं
इस इंस्टाग्राम पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं और लोग कपल को बधाई दे रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स ने दोनों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा है। सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं है। आपको और शक्ति मिले।
दूसरे यूजर ने लिखा- यह बहुत खूबसूरत है। समाज के नियमों को तोड़ने के लिए शुक्रिया। आपका बच्चा स्वस्थ हो, बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने कहा- बधाई हो डियर! खुश रहो और लंबी उम्र जियो...भगवान तुम्हारे साथ है।
RELATED ARTICLES