अणुव्रत के सिद्वान्त सुखी जीवन के आधार पर प्रेरणात्मक उद्बोधन
बीकानेर , 23 सितम्बर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल धारीवाल उपाध्यक्ष, जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति ने की कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चौधरी ने कार्य के मुख्य अतिथि अविनाश नाहर का स्वागत एंव संक्षिप्त परिचय दिया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में अविनाश नाहर (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी) ने ‘‘अणुव्रत के सिद्वान्त सुखी जीवन के आधार‘ विषय पर अणुव्रत आचार संहिता के 11 नियमों पर विस्तृत व्याख्यान दिया एव विधार्थियों से इन नियमों को जीवन मे धारण करने के लिए आग्रह किया जिससे वे अपने जीवन में उतरोत्तर प्रगति कर सकें तथा उन्होने समाज को नशा मुक्त रहने का सदेश दिया। कार्यक्रम में श्रीमती निलम जैन ने पर्यावरण के प्रति सवंदेनशील रहने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुशील कुमार दैया एव डाॅ. राजेश कुमार रांकावत ने बताया स्वच्छता अभियान के दिन स्वंय सेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिवराम सिंह झांझडिया ने अविनाश नाहर का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके बताये हुवें सूत्र को अपने जीवन में उतारने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य तथा छात्र उपस्थित रहें। मंच का संचालन डाॅ. सतपाल मेहरा ने किया।