उदयरामसर में थानमल नेमी देवी विहार धाम का लोकार्पण

shreecreates

उदयरामसर के सेठ थानमल नेमी देवी विहार में जिन बिम्बों, की प्रतिष्ठा विधि कारक मनोज कुमार हरण व पवन बोथरा अभिनंदन

बीकानेर, 26 जनवरी। जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी महाराज, जैनाचार्य जिनचन्द्र सूरि जी बीकानेर के मुनि सम्यक रतन सागर आदि ठाणा, प्रभंजना श्रीजी व चिद्शाश्रीजी, श्रावक-श्राविकाओं के चतुर्विद संघ की साक्षी में रविवार को बीकानेर से 14.5 किलोमीटर माईल स्टोन उदयरामसर हाईवे पर बने नवनिर्मित सेठ थानमल नेमी देवी विहार में जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा, सेठ चंपालाल बोथरा व थानमल बोथरा की प्रतिमाओं का अनावरण हुआ। समारोह में सिरोही के प्रसिद्ध विधिकारक बाबूमल हरण व पवन बोथरा की जिन शासन की सेवा पर अभिनंदन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

जैनाचार्य के सान्निध्य में सेठ थानमल नेमी देवी विहार धाम में भगवान पार्श्वनाथ, गणधर गौतम स्वामी व दादा कुशल गुरुदेव, के जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा मनोज कुमार हरण, नागदा, मध्य प्रदेश के विधिकारक गौरव जैन ने करवाई। प्रतिष्ठा पूजन में सेठ चंपालाल बोथरा, थानमल बोथरा के रिश्तेदारों व परिजनों ने हिस्सा लिया। शासन रत्न स्वर्ण अभिनंदन समिति के अध्यक्ष गणेश मल बोथरा व संयोजक पवन बोथरा ने देश विदेश में सहस़्त्राधिक जिनबिम्बों के अंजनशलाका, प्रतिष्ठाकारक अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शासन रत्न मनोजकुमार का अभिनंदन किया। संकल जैन श्रीसंघ बीकानेर व श्री जिनेश्वर युवक परिषद की ओर से धर्मनिष्ठ सुश्रावक पवन बोथरा को शासन भास्कर की उपाधि से सम्मानित किया। अभिनंदन पत्रों का वांचन जितेन्द्र कोचर ने किया।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

समारोह में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तपागच्छ, पार्श्वचन्द्र गच्छ, तेरापंथ सभा ,अखिल भारतीय साधुमार्गी संघ, शांतक्रांत संघ, ज्ञानगच्छ, अरिहंत मार्गी, समता संघ नोखा, देशनोक, पांचू के विभिन्न संघों के पदाधिकारियों, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास शांतिसूरी सेवा समिति, जैन महासभा, कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट, पदम प्रभु ट्रस्ट, जैन यूथ क्लब, खरतरगच्छ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित नाहटा, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संरक्षक पवन पारख, मनु मुसरफ, अध्यक्ष संदीप मुसरफ मंत्री मनीष नाहटा, शासन रत्न स्वर्ण अभिनंद समिति के अध्यक्ष गणेश मल बोथरा, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, बसंत नवलखा, उदयरामसर के गणमान्य नागरिकों ने नेमीदेवी,पवन बोथरा-भारती, प्रवीण-प्रेमलता बोथरा, नेमीदेवी बोथरा, रौनक-श्रेया, ममता-मनीष गोलछा सहित चंपालाल थानमल बोथरा परिवार के सदस्यों का अभिनंदन किया। समारोह अनेक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संघों के पदाधिकारियों का चंपालाल थानमल बोथरा परिवार की ओर से साफा, दुपट्टा आदि से अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *