सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता के लिए सघन गतिविधियां आयोजित
बीकानेर , 7 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित कर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।। पुलिस निरीक्षक प्रभारी यातायात नरेश निर्वाण ने बताया कि यातायात पुलिस के समस्त कार्मिकों का रोलकॉल लेकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने, घायलों की मदद करने के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान ट्रांस्पोर्ट, ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को यातायात नियमों, गुड सेमेरेटिन, सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई तथा यातायात पुलिस एवं कॉलेज की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया गया। छात्राओं को अभय कमाण्ड सेन्टर की कार्यप्रणाली, साईबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई। छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।
सोमवार को ही बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गावों में यातायात जागरूकता शिविर आयोजित कर यातायात अवेयरनेस पम्पलैट वितरण के साथ यातायात नियमों, कानूनी प्रावधान आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। धीमी गति के वाहन जैसे उंट गाड़ा, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि पर रिफलेक्टर टैप चिपकाए गए।उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रतिदिन यातायात पुलिस के द्वारा अलग अलग कार्यक्रम मिशन मोड पर आयोजित किए जा रहे हैं।