अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार योगेंद्र पुरोहित की ड्राइंग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिला साढ़े बारह लाख का ऑफर

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 21 जून। इंटरनेशनल डिजिटल क्रिएशन ऑनलाइन एनएफटी आर्ट बिज़नेस कम्युनिटी ने बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित की एक ड्राइंग को साढ़े बारह लाख रुपए का ऑफर दिया है। पुरोहित के किसी भी चित्र का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। उन्होंने बताया कि माइसेल्फ शीर्षक के एक रेखाचित्र की इंटरनेशनल एनएफटी मार्केट में लगभग साढे बारह लाख रुपए कीमत आंखी गई है। जो कि डिजिटल वैल्यू में चार अर्थेनियम है। एनएफटी आर्ट बिजनेस टीम सदस्य जॉय होवार्ड ने पुरोहित को ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए इसकी सूचना दी।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

उल्लेखनीय है कि योगेंद्र पुरोहित वर्ष 2008 से ऑनलाइन के इस नए माध्यम से जुड़े हैं। तब से लेकर अब तक पुरोहित अपने कला सृजन की प्रत्येक कृति को फेसबुक और आर्ट वाइब्रेशन ब्लॉग गूगल के माध्यम से इस प्लेटफॉर्म पर सांझा कर रहे हैं। पुरोहित पिछले 17 वर्षों से अनेक इंटरनेशनल ऑनलाइन आर्ट वर्कशॉप में प्रतिभागी और निर्णायक के तौर पर भाग ले चुके हैं। कई इंटरनेशनल कला संग्रहालयों में इनके चित्र संग्रहित हैं।

mona industries bikaner
shree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *