जगदगुरु शंकराचार्य जी वर्ष भर के दिव्य व विशेष अनुष्ठान से हुवें अभिभूत
बीकानेर , 13 जून। जगदगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरान्द सरस्वती 1008 महाराज जी की बीकानेर में हुई धर्म सभा में भारतीय व सनातन जागृति महाअभियान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्य शिवशक्ति पीठ राष्ट्रीय महा मंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा ) ने भव्य स्वागत व सत्कार कर आशीर्वाद लिया।
शंकराचार्य जी को राधे राधे का अंगवस्त्र ओढ़ाते हुवे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष देवचित्रों से सजाया आकर्षक फोटो फ़्रेम अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। पंडित दाधीच ने 41 वर्षों से जारी सनातन जागृति अभियान व अनुष्ठान की जानकारी देते हुवे इस वर्ष जारी वर्ष पर्यंत के भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान की जानकारी दी गई।
शंकराचार्य जी विशेष अभिभूत होते हुवे कहा कि यही सनातन का वास्तविक व धरातल का कार्य है, जो लगातार करना काफ़ी कठिन होता है। इसे बड़ी सहजता से किया जाना साधुवाद के पात्र हों आशीर्वाद देते हुवे प्रसन्न मुद्रा में दिखे।
इससे पूर्व बीकानेर आगमन पर नगर भ्रमण में निकले शंकराचार्य जी के रथ के साथ सनातन रथ में सनातन जागृति महाअभियान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच विराजमान रहते हुवे जय सनातन का उदघोष कर पूरे मार्ग को सनातन मय बना रहे थे। शोभा यात्रा का शहर भर में भव्य स्वागत हुवा।