जागृति छाजेड़ एसजेपीएस केबिनेट में साइंस क्लब हैड मनोनीत

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
एसजेपीएस केबिनेट  में सौंपा विद्यार्थियों को कार्यभार
बीकानेर।   श्री जैन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठ बनाने हेतु ‘स्कूल केबिनेट’ का गठन किया गया। इसमें चार हाउस कैप्टन, इको फ्रैंडली क्लब, करूणा क्लब, संस्कृति क्लब, अनुशासन क्लब, हेल्थ क्लब, शुचिता क्लब, स्पोर्टस क्लब, विषयासंबंधी क्लब आदि के कैप्टन चुने गए।
विद्यालय में विशेष प्रतिभा संम्पन्न विद्यार्थियों में जूनियर हैड बॉय हितेश चाण्डक, जूनियर हैड गर्ल नेहल जैन को वहीं हेड गर्ल खुशी सोनी व हैड बॉय पूरब सिंघी, साइंस क्लब  हैड जागृति छाजेड़   को चुना गया। विभिन्न क्लबों से चयनित विद्यार्थियों को सेस व बैज पहनाकर उन्हें कार्यभार सौंपते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने स्कूल केबिनेट को विद्यालय संबंधी विभिन्न गतिविधियों, अनुशासन, नैतिक मूल्यों की स्थापना के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक बताया। उन्होने नव निर्वाचित कार्यप्रभारियों को शपथग्रहण करवाई तथा उनकोे पूर्ण निष्ठा के साथ स्वयं व विद्यालय की प्रगति हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *