साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलालजी के सान्निध्य में 9 मुमुक्षुओं की जैन भगवती दीक्षा हुयी

  • एक दीक्षा 16 फरवरी को देशनोक में होगी , आने वाला चातुर्मास देशनोक में

बीकानेर, 7 फरवरी। साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य देशनोक मूल के रामलालजी महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार को नोखा में 9 मुमुक्षु श्रावक-श्राविकाओं की भागवती दीक्षा हुई। घोषित 7 दीक्षाओं में 2 गुप्त दीक्षाएं तत्स्थल पर हो गई। तीन मुमुक्षुओं ने दीक्षा के लिए आज्ञापत्र प्रदान किया है । इनमें बंगाईगांव की मुमुक्षु कृतिका देसवाल की दीक्षा 16 फरवरी को नोखा में होगी, जबकि हावड़ा की मुमुक्षु सुश्री मुस्कान सेठिया की 30 अप्रेल 2025 को गंगाशहर-भीनासर में होगी। दिल्ली की मुमुक्षु सुश्री अंशिका सुराणा व सुश्री स्नेहा सुराणा ने पांच महाव्रत धारण करने के लिए आज्ञापत्र प्रदान किया है। जैनाचार्य रामलालजी कर अगला चातुर्मास अपनी जन्म भूमि देशनोक में घोषित किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ नोखा के अध्यक्ष मदन लाल लूणिया ने बताया कि हुक्मगच्छ के नवम पट्धर, आचार्यश्री रामलालजी ने अभिजीत मुर्हूत में 9 मुमुक्षुओं को दीक्षा दी। इनमें 4 ने मुनि व 5 साध्वी की दीक्षा ली। नव मुनि व साध्वीवृंद के दीक्षित होने से संघ में मुनि व साध्वी की संख्या 495 हो गई। इनमें 400 से अधिक दीक्षाएं गुरुदेव रामलालजी महाराज ने दी है। जैनाचार्य रामलालजी के 50वें स्वर्ण दीक्षा महोत्सव (22 दिसम्बर 24 से 9 फरवरी 25 ) के तहत नवदीक्षित मुनि व साध्विंयों के नाम भी घोषित किए गए। डागा ने बताया कि समारोह में कई मुनि व साध्वीवृंद के वर्षावास की भी घोषणाएं की गई। दीक्षा के समय ’’हर्ष-हर्ष, जय-जय, व आचार्यश्री नानालालजी व रामलालजी तथा नव दीक्षित मुनि व साध्वीवृंद के जयकारों से पांडाल गूंज उठा। इस अवसर पर ’’सबका मंगल हो, का संवर सहित जाप किया गया ।

pop ronak

साधुमार्गी महिला मंडल नोखा की मंत्री अमिता संचेती ने बताया कि नोखा के वयोवृद्ध श्रावक लक्सीमल कांकरिया राम लोचन मुनि, रतलाम के राजेन्द्र-रामरवि मुनि, बालाघाट के विनीत चोरड़िया-राम विनित मुनि, चाहत कोठारी-राम चरण मुनि, मुमुक्षु ज्योति काठेड़-साध्वीराम जीवनश्रीजी, राखी सांखला-साध्वी राम रक्षाश्रीजी, मुमुक्षु युक्ता चोरडिया साध्वी रामयुक्ताश्रीजी, करिश्मा लूणिया-साध्वी रामकृपाश्रीजी व श्रद्धा आंचलिया-रामश्रद्धाश्रीजी बन गई।

CHHAJER GRAPHIS

उन्होंने ने बताया कि शासन दीपिका साध्वीश्री पूर्वीश्रीजी का वर्षावास बड़ी सादड़ी, अक्षय मुनि का जगदलपुर, साध्वीश्री मंजूलाश्रीजी(भीनासर वाले) का रायपुर छतीसगढ़, साध्वीश्री श्रुत शीला का भाटापारा छतीसगढ़, साध्वीश्री प्रियंकाश्रीजी का राजनांदगांव छतीसगढ़, साध्वी प्रेमलता श्रीजी का शास्त्री नगर चितौड़गढ़, साध्वी अक्षिताश्रीजी व साध्वीश्री विमला कंवर व सुशीला कंवर का उदयपुर परिक्षेत्र, साध्वी सुसमृद्धिजी का सेलंबा में, साध्वी यतनाश्रीजी का खींचन, फलोदी में, साध्वीश्री चंचल कंवर का प्रतापगढ़ में चातुर्मास करने की धोषणा आचार्यश्री के सान्निध्य में की गई। जिसकी भी अनुमोदना उपस्थित चतुर्विद संघ ने की।

समारोह में श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र गांधी सहित सभी पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा, साधुमार्गी जैन संघ नोखा के अध्यक्ष मदन लाल लूणिया, मंत्री बाबू लाल कांकरिया, महिला मंडल अध्यक्ष लीला देवी मरोठी, मंत्री अमिता संचेती, युवा संघ अध्यक्ष राकेश पींचा व मंत्री रवि कांकरिया, कोषाध्यक्ष महेन्द्र भूरा, रूचि बैद व भरत बुच्चा के नेतृत्व में नोखा के वरिष्ठ श्रावकों के नेतृत्व में बाहर से आने वाले श्रावक-श्राविकाओं के आवास, भोजन, परिवहन की व्यवस्था की गई। बालिका मंडल, कार्यालय में तेजकरण कांकरिया, आवास निवास में अमित लालानी आदि करीब 500 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं व बालिकाओं ने भी सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई। नोखा संघ के अध्यक्ष मदन लाल लूणिया ने बताया कि शनिवार को महत्तम शिखर मुख्य समारोह, रविवार को महतम संयम व 10 फरवरी को महतम एकांतर तप करने वाले श्रावक श्राविकाओं का महतम अभिनंदन होगा। आचार्यश्री रामलाल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को भी हजारों लोगों ने देखा तथा प्रदर्शनी को अनुकरणीय बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *