आचार्य रामलालजी के सान्निध्य में 7 मुमुक्षुओं की जैन भगवती दीक्षा शुक्रवार को

shreecreates
  • शोभायात्रा गुरुवार को निकलेगी

बीकानेर, 5 फरवरी। साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य देशनोक मूल के रामलालजी महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार को नोखा में 7 मुमुक्षु श्रावक-श्राविकाओं की भागवती दीक्षा होगी। मुमुक्षु श्रावक-श्राविकाओं की गुरुवार को शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा व दीक्षा में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदासर, उदयरामसर सहित देश के विभिन्न इलाकों से श्रावक-श्राविकाएं नोखा पहुंच रहे है। आचार्यश्री रामलालजी महाराज करीब सात वर्षों के बाद भीलवाड़ा में चातुर्मास संपन्न कर बीकानेर जिले में पहुंच रहे है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष डागा ने बताया कि आचार्यश्री के बीकानेर जिले में पहुंचने पर श्रद्धा, भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। आचार्यश्री ने अब तक देश के विभिन्न स्थानों लगभग 400 मुमुक्षुओं को दीक्षित किया है। अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि 7 फरवरी को जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करने वालों में नोखा के लक्सीमल कांकरिया, मुमुक्षु सुश्री करिश्मा लूणिया, बैंगलुरु के चाहत कोठारी, बाड़ी निम्बाहेड़, चितौड़ की मुमुक्षु ज्योति कांठेड, डोण्डी लोहारा की मुमुक्षु सुश्री राखी सांखला,राजनांदगांव की मुमुक्षु युक्ता चौरड़िया, बेगू की मुमुक्षु श्रद्धा आंचलिया शामिल है। डागा ने बताया कि वर्तमान में साधुमार्गी जैन संघ के वर्तमान में करीब 500 से अधिक मुनि व साध्वीवृंद का समूह है। आचार्यश्री रामलालजी अपने आचार्य के कार्यकाल में 5 नवम्बर 2023 तक नीमच में 376 दीक्षाएं दे चुके है। उसके बाद जावद में 22 जनवरी 2024 को 4, निम्बाहेड़ा चितौड़ में 17 फरवरी 2024 को 2 मुमुक्षुओं को दीक्षा देकर पांच महाव्रत धारण करवाया। अब नोखा में दो श्रावकों सहित पांच मुमुक्षु श्राविकाओं की दीक्षा हो रही है।
साधुमार्गी जैन संघ नोखा के मनोज पारख ने बताया कि सभी 7 मुमुक्षुओं की शोभायात्रा (वरघोड़ा) गुरुवार सुबह सवा आठ बजे जैन चौक से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भट्ठड़ स्कूल पहुंचेगा। जहां सुबह नौ बजे आचार्य श्री रामलालजी महाराज का प्रवचन, दोपहर साढ़े बारह अभिनंदन समारोह, दोपहर दो बजे ओघा बंधाई, शाम को चौबीसी व भजन संध्या होगी । भट्ठड़ स्कूल परिसर में ही शुक्रवार सुबह दस बजे प्रवचन व उसके बाद दीक्षाभिषेक होगा। आचार्यश्री रामलालजी की ओर से प्रदत की जाने वाली दीक्षाओं के लिए नोखा का श्री साधुमार्गी जैन संघ, श्रीसाधुमार्गी जैन महिला मंडल, श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, श्री साधुमार्गी जैन समता बालिका मंडल की टीमें विभिन्न व्यवस्थाओं में लगी हुयी है।
व्यसन मुक्ति के प्रणेता, आचार्यश्री नानालाजी के शिष्य जैनाचार्य रामलालजी बीकानेर चौखले में नोखा के बाद गंगाशहर- भीनासर आएंगे। उनके सान्निध्य में अक्षया तृतीया 30 अप्रैल को दीक्षा व अक्षया तृतीया के वृहद पारणे के आयोजन होंगे।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *