भगवान महावीर उद्यान को अन्य उपयोगार्थ आवंटित करने की खबरों से जैन समाज उद्वेलित

shreecreates
  • महावीर जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन
  • विधायक जेठानन्द व्यास सहित जैन समाज के अनेक संगठनों के लोग शामिल हुए

बीकानेर ,01अप्रैल। (जैन लूणकरण छाजेड़)  राजस्थान सरकार द्वारा भगवान महावीर उधान को किसी अन्य उपयोगार्थ आवंटित करने की खबरों के बाद जैन महासभा सक्रीय हुयी और जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त को इसका विरोध करते हुए ज्ञापन दिए। ज्ञापन देने वालों को प्रशासन ने यह सन्देश दे दिया कि हम अपना निर्णय नहीं बदलने वाले हैं। इस पर जैन महासभा ने इसका पुर जोर विरोध करने का बीड़ा उठाया। उल्लेखनीय बात यह है की भाजपा सरकार पर अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थानों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगता आया है तो क्या उसी अभियान के तहत बीकानेर में भगवान महावीर के नाम से बने इस उधान को अन्य कार्य हेतु आवंटित किया जारहा है। उल्लेखनीय है इस उद्यान को कांग्रेस सरकार ने 50 वर्ष पहले आवंटित किया था। इस जगह पर भगवान महावीर के 2500 वें निर्वाण वर्ष में स्तम्भ भी बनाया हुआ है को अन्य उपयोगार्थ दे दिया गया है। जबकि जैन संस्थाएं समय समय पर इस जगह पर कार्यक्रम आयोजित कराती रही है तथा नगर पालिका , पीडब्लूडी , यूआईटी से मरम्मत का कार्य करवाती आयी है। जैन महासभा महावीर जयंती पर यहां रोशनी , पौधरोपण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कराती रही है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
भगवान महावीर उधान में 50 वर्षों से लगा हुआ शिलालेख

विधयक जेठानन्द व्यास ने जिनको चुनावों में तन , मन व धन से जैन समाज के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया था को आज जैन महासभा ने याद किया। भाजपा शहर के महामंत्री मोहन सुराणा उनको लेकर महावीर उद्यान पहुंचे। विधायक ने शिलालेख देखा सब बात समझे व जिला कलेक्टर को फोन किया और अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसा रास्ता निकले जिससे इस मुद्दे पर कोई विरोध ना हो। संभागीय आयुक्त ने विधायक का फोन नहीं उठाया। परन्तु विधायक ने उद्वेलित जैन समाज को आश्वासन दिया की वो महावीर उधान की पवित्रता को कायम रखेंगे। जिस उपयोगार्थ यह उद्यान दिया जाना है, उसकी अन्य उपयुक्त जगह आवंटित की जायेगी।इस अवसर पर जैन महासभा के सभी पूर्व अध्यक्षगणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की प्रशासन सही निर्णय नहीं लेता है तो अन्य तरीकों से संघर्ष करना होगा।

pop ronak

बेनर का विमोचन बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने किया

जैन महासभा के प्रेस नोट में बताया गया कि इस अवसर पर बीकानेर के सर्किट हाऊस के सामने स्थित भगवान महावीर पार्क में णमोंकार मंत्र की ध्वनि गुंजायमान हुई। इस अवसर पर जैन महासभा बीकानेर द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयन्ती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बेनर का विमोचन बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित हुए। विमोचन के अवसर पर विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास मानव मात्र को करना चाहिए। जियो और जीने के सिद्धान्त को प्रतिपादित करना चाहिए। मैं जैन समाज के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में भागीदार बनाया।
कार्यक्रम में जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर पर 9 अप्रेल को महावीर प्रार्थना का कार्यक्रम स्थानीय जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रात्री 8 बजे से 9 बजे तक व शोभा यात्रा 10 अप्रेल को प्रातः 7:30 बजे दो अलग-अलग मार्गों ,जैन जवाहर विद्यापीठ, भीनासर एवं दिगम्बर नसियां जी बीकानेर से प्रारम्भ होकर गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मन्दिर गोगागेट 9:30 पहुंचेगी । गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जैन समाज की चरित्रात्माओं के सान्निध्य में मुख्य समारोह का आयोजन होगा।

इस अवसर पर जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष जयचन्द लाल डागा ने बताया कि 9 अप्रेल को नवकार मंत्र का सामूहिक जाप प्रातः 8 .01 बजे से 9.36 बजे तक तथा 10 अप्रेल को सामुहिक एकासन के भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज उपस्थित होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन बद्धानी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ना केवल जैन समाज अपितु समस्त मानव समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। त्याग, तपस्या एवं अहिंसा के प्रेरक भगवान महावीर जन-जन की आस्था के केन्द बिन्दु है। बैनर विमोचन कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ जिला महामंत्री में मोहन सुराणा, जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर, जैन लूणकरण छाजेड़, सीए इन्द्रमल सुराणा, चंपक मल सुराणा, महामंत्री मेघराज बोथरा, कन्हैयालाल बोथरा, अमरचन्द सोनी, सीए सोहन लाल बैद, अशोक कुमार श्रीश्रीमाल, सहमंत्री विजय बाफना, हेमन्त सिंगी, जीतो बीकानेर चेप्टर के सचिव पुनेश मुशरफ, उपसचिव विपुल कोठारी, यूथविंग के अध्यक्ष दर्शन सांड, उपाध्यक्ष कुणाल कोचर, संजय कोचर, अनिल सुराणा, नमन नाहटा, इन्द्रचंद मालु, संजय सांड, डॉ. जे.एस. मेहता, संतोष बांठियां, नरेश गोयल, निर्मल धारीवाल, राजेन्द्र लूणिया, सौरभ राखेचा, कमल बोथरा, शान्ता भूरा, सुनीता बाफना, मानमल सेठिया, प्रसन्न कुमार सांड, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गोलछा , प्रताप रामपुरिया, रवीन्द्र रामपुरिया सहित भंवर पुरोहित, किशन चौधरी, मुरली मनोहर, विमल पारीक, दुर्गाशंकर आचार्य भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *