जैन समाज के उद्यमियों ने ‘पहले मतदान, फिर प्रतिष्ठान’ की ली शपथ

shreecreates

श्रमिकों को देंगे सवैतनिक अवकाश , संभागीय आयुक्त के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 14 अप्रैल। जैन समाज के उद्यमियों और विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों ने रविवार को ‘पहले मतदान, फिर प्रतिष्ठान’ की शपथ ली। संभगीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी के आतिथ्य में पुरानी जेल के पास दिगम्बर नसिया जी में जैन महासभा द्वारा स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के संचालकों ने निर्वाचन के दिन श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने की बात भी कही।

pop ronak

संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। इसे समझते हुए सभी मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि प्रातः 7 से 10 बजे तक के हैप्पी अवर्स में अधिक से अधिक मतदान हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उद्यमी ‘पहले मतदान, फिर प्रतिष्ठान’ के संदेश का पालन करे और दूसरों को भी प्रेरित करें। संभागीय आयुक्त ने महिलाओं से कहा 19 अप्रैल को पहले मतदान करें फिर नाश्ता करवाएं ताकि आपको नवकारसी या पोरसी का धर्म लाभ हो सके। बैठक में बड़ी संख्या में महिलायें भी उपस्थित थी। उन्होंने महिलाओं से भी मतदान में पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी का आह्वान किया।

जिला परिषद सीईओ एवं जिला स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने मतदाता जागरूकता अभियान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गांव-ढाणी से लेकर जिला स्तर तक स्वीप के तहत गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने कहा कि महासभा द्वारा अगले पांच दिनों तक मतदाता जागरूकता का सघन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम में जैन लूणकरण छाजेड़, जयचन्दलाल डागा, इन्द्रमल सुराणा, चंपकमल सुराणा, सुरेन्द्र बद्धानी, राजेन्द्र लूणिया, जयचन्दलाल सुखानी,मेघराज बोथरा, भंवरलाल गोलछा, देवेन्द्र बोथरा, शिखरचन्द सुराणा, मनोज सेठिया, विजय बाफना किशनलाल बैद, रविन्द्र रामपुरिया, अशोक श्रीश्रीमाल, धनेश जैन, संजय बाफना, राजेश बोथरा, हेमन्त सिंगी, जसकरण छाजेड़, जिनेन्द्र जैन, मानमल सेठिया, पारस खजांची, प्रीति डागा, शान्ता भूरा, सुमन छाजेड़, स्वाति छाजेड़, रेणु बोथरा, सुनिता बाफना, पिंकी सेठिया, कुसुम बैगानी, सरिता नाहटा, बिन्दु छाजेड़, संतोष बोथरा, बबीता जैन, महेन्द्र बोथरा, गायत्री महात्मा, मनोज जैन, चंचल बोथरा, धनलक्ष्मी जैन, संगीता महात्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *