जैन विद्या की परीक्षाएं आयोजित हुई
गंगाशहर , 8 अक्टूबर। आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद एवं इंगितानुसार समण संस्कृति संकाय एवं जैैन विश्व भारती लाडनू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जैन विद्या भाग 1 से 4 तक ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 7अक्टूबर को तथा जैन विद्या भाग 5 से 9 तक की परीक्षा 8 अक्टूबर को दोपहर 1:30 पर गंगाशहर शांतिनिकेतन सेवा केंद्र में स्थानीय सभा द्वारा आयोजित की गई। शांतिनिकेतन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासनश्री साध्वी श्री शशिरेखा जी से द्वारा मंगल पाठ के साथ परीक्षा आरंभ हुई।
केंद्र व्यवस्थापक एडवोकेट कन्हैया लाल बोथरा ने बताया की इस परीक्षा में कुल 50 रजिस्ट्रेशन करवाएं गए जिसमें जिसमें से 45 परीक्षार्थियों ने जैन विद्या की परीक्षा दी और 5 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई।
सहप्रभारी जितेंद्र रांका ने बताया कि परीक्षा के दौरान गंगाशहर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, मंत्री रतनलाल छलाणी,कोषाध्यक्ष जतन लाल संचेती, तेयुप मंत्री भरत गोलछा आदि उपस्थित रहे।