शिवबाड़ी जिनालय में अंजनशलाका के संबंध में जाजम रविवार को

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 16 मार्च। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के आचार्यश्री श्री जिन पीयूष सागर म.सा. के सान्निध्य में 30 जून को शिवबाड़ी के जीर्णोंद्धार के बाद नव निर्मित गंगेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय में अंजनशलाका प्रतिष्ठा के संबंध में रविवार को रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सुबह नौ बजे जाजम का आयोजन किया जाएगा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

श्री जिनेश्वर युवक परिषद के मंत्री मनीष नाहटा ने बताया कि जाजम आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ, श्री पार्श्वनाथ जिन मंदिर जीर्णोद्धार ट्रस्ट, शिवबाड़ी, श्री गंगेश्वर पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा समिति, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होगा। जाजम का प्रेरणामय मार्गदर्शन सिरोही के शासन रत्न से सम्मानित मनोज कुमार बाबूमल हरण का रहेगा। संगीतकार गोविंद एण्ड पार्टी घणेराव , विधिकारक ढोढर मध्य प्रदेश के योगेश जैन होंगे।

mona industries bikaner

नाहटा ने बताया कि जाजम में श्री आदिनाथ भगवान व महावीर स्वामी की 27 इंच प्रतिमा परिकर सहित, मूलनायकजी का संयुक्त परिकर, अंजन के लिए नौ इंची भगवान पार्श्वनाथ भगवान, गणधर गौतम स्वामी की 21 इंच प्रतिमा परिकर युक्त 11 गणधर सहित, मणिधारी दादा गुरुदेव की प्रतिमा चारों दादा गुरुदेव युक्त परिकर सहित,नाकोड़ा भैरवदेव परिकर सहित, पद्मावती माता की प्रतिमा परिकर सहित, श्री पार्श्वनाथ भगवान की पंच धातु प्रतिमा, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रतिमा, श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ प्रतिमा परिकर सहित (सभी 11 इंची), पांच मंगल मूर्तियों के साथ नित्य आंगी, रोशनी, बहुमान, नगरी उद्घाटन, अंजन शलाका के समस्त पात्र, भगवान के मुनिमजी के विभिन्न पटट्ट, गुरु प्रवेश सामैया, गांव सांझी, मेहंदी वितरण, अन्य अंजन प्रतिष्ठा संधी चढ़ावें की बोलियां जाजम में लगेगी।

गोल मंदिर के भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में स्नात्र पूजा रविवार

बीकानेर, 16 मार्च। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में श्री खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बाल श्रावक-श्राविकाओं की ओर से रविवार को सुबह आठ बजे गंगाशहर के गोल मंदिर परिसर के श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर में स्नात्र पूजा की जाएगी।

श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की प्रभारी श्रीमती सुनीता नाहटा व रविवारीय जिनालय चैत्यवंदन, दर्शन व पूजा के समन्वयक पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों का जन्म कल्याणक भक्ति गीतों के साथ मनाया जाएगा।

विशलामाता के मंदिर में दर्शन, पीपल पार्क में खेलकूद
समाज सेवी विमल कोचर के नेतृत्व में रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे करमीसर स्थित जैन कोचर परिवारों की कुलदेवी विशला माता के मंदिर में बच्चों को दर्शन करवाया जाएगा तथा पीपल पार्क, रेतीले धोरों में भ्रमण करवाया जाएगा। बच्चों को विभिन्न खेल खेलाएं जाएंगे। जीवदया के तहत गौशाला में हरा चारा, पक्षियों को चुग्गा खिलाया जाएगा।

 

shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *