जसकरण बोथरा परिवार गंगाशहर अस्पताल में सोनोग्राफी व डिजिटल एक्स-रे मशीन भेंट करेंगा
 
			

गंगाशहर 18 मई। गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में शीघ्र ही सोनोग्राफी व डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. गुंजन सोनी ने बताया कि उक्त दोनो मशीनें जसकरण बोथरा फाउण्डेशन के गंगाशहर निवासी-मुम्बई प्रवासी शिखरचन्द बोथरा पुत्र जसकरण बोथरा द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी।




अस्पताल के अधी़क्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकि ने कहा कि अस्पताल में प्रसूति विभाग हेतु सोनोग्राफी की तथा वर्तमान में डिजिटल एक्स-रे, इन दोनो मशीनों की बहुत अधिक आवश्यकता थी। डाॅ.सोनी ने सोनोग्राफी आदि मशीनें लगने वाले कमरों का भी अवलोकन किया। गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा इस हेतु बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।



परिषद् के गंगाशहर इकाई के चेयरमैन ने कहा कि डाॅ. गुंजन सोनी की गंगाशहर अस्पताल में सोनोग्राफी व डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाने की बहुत समय से मंशा थी, वह पूरी हो रही है। इस हेतु वे निरन्तर प्रयासरत थे। चेयरमैन ने उदारमना बोथरा परिवार व सभी सहयोगियों का साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के निरन्तर विकास व विस्तार से क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी।
चेयरमैन ने बताया कि अस्पताल में इलेक्ट्रोलाइट एनेलाइजर व ऑडियोमीटर की मशीनें भी अगले सप्ताह में उपलब्ध हो जायेगी। गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा बिजली सप्लाई की अनिश्चितता से अस्पताल में होने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए दो इन्वर्टर व सोनोग्राफी कक्ष के लिए एक ए.सी. भी भेंट किया।
परिषद् ने विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से हाल ही अस्पताल के प्रसूति विभाग, नेत्र ऑपरेशन थियेटर, वैक्सिनेशन कक्ष, मेडिसिन स्टोर आदि में 8 ए.सी. लगवाये थे। इस अवसर पर डाॅ.गूंजन सोनी, डाॅ. मुकेश बाल्मिकी व अन्य चिकित्सक गणों के साथी ही गंगाशहर नागरिक परिषद् के कोलकाता से समागत विश्वेश्वर भट्टड़, देवेन्द्र कुमार दैया व सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चैपड़ा, बच्छराज रांका आदि सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			