कनिष्ठ लिपिकों की वरिष्ठता निर्धारण एवं रिव्यू तथा नियमित डीपीसी हेतु सभी मण्डलों के संयुक्त निदेशकों को 11 मार्च को निदेशालय बुलाया
- मंत्रालयिक संवर्ग के पदों पर रिव्यू एवं नियमित डीपीसी शीघ्र करने हेतु निर्देश पत्र जारी
- शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के मांग पत्रों को संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालय द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग के पदों पर रिव्यू एवं नियमित डीपीसी शीघ्र करने हेतु समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को निर्देश पत्र जारी
बीकानेर , 7मार्च। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के मांग पत्रों पर कार्यवाही करते हुए शिक्षा निदेशालय के पत्र क्रमांक -शिविरा/माध्य/साप्र/बी-2/मंत्राडीपीसी/2024 दिनांक 6/3/2024 समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं मण्डल संयुक्त निदेशकों को जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि निदेशालय से जारी निर्देश पत्र में सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी शीघ्र करने को लिखा गया है इसमें दिव्यांग जनों तथा पंचायत राज से आये मंत्रालयिक कर्मचारियों की वरिष्ठता निर्धारण प्रक्रिया पूर्ण कर रिव्यू एवं नियमित डीपीसी 2023-24 शीघ्र सम्पन्न करें।
आचार्य ने बताया कि संघ की मांग पर आरपीएससी 1986 के कनिष्ठ लिपिकों की वरिष्ठता निर्धारण एवं रिव्यू तथा नियमित डीपीसी हेतु सभी मण्डलों के संयुक्त निदेशकों को पत्र दिनांक 5/3/2024 को जारी कर निदेशालय में दिनांक 11/3/2024 को बुलाया गया है।