पत्रकारों ने मनाया होली स्नेह मिलन समारोह

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता उप विजेताओं का किया सम्मान

बीकानेर, 22 मार्च। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से होटल रॉयल इन में गुरुवार को होली स्नहे मिलन समारोह और सम्मान समारोह मनाया गया। इस मौके पर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, महामंत्री मोहन सुराणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, उप निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, भाजपा किसान मोर्चा मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी,रामेश्वर लाल बिश्नोई इकबाल समेजा,प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीते दिनों प्रेस क्लब के तत्वाधान में हुई क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जनसम्पर्क के कार्यालय के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने कविता पाठ किया। भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि कलमकार चुनौतियों से भरा काम करते है, असल मायने में सच्चे कर्म योद्धा है। कार्यक्रम में शामिल भाजपा महामंत्री मोहन सुराना ने कहा कि पत्रकार ही सही मायने में समाज का आइना है, जो हर समय हमे खबरों के जरिए अपडेट रखते है। उन्होंने स्नेह मिलन समरोह सरीखे कार्यक्रम की सराहना की। भाजपा के युवा नेता चंद्र जोशी ने कहा कि पत्रकार वो शख्सियत है, जो चौबीस घंटे ऑन ड्यूटी ही रहते हैं। फिर बात कोई घटना, दुर्घटना की हो, या आम आदमी की समस्या हो, उसे उठाते हैं। उन्होंने इसके लिए पत्रकारों की सराहना की।

pop ronak

कार्यक्रम में शामिल एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा ने कहा कि पत्रकार दिनभर की दौड़-भाग खबरों के लिए करते है, उनके लिए अपने लिये कुछ पल भी निकलना दुभर होता है, ऐसे में यदि पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराते है, उसका हिस्सा भी बनते है, यह सुखद और सराहनीय है। समाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर बिश्नोई ने अपने कहा कि पत्रकार ही दुनिया में ऐसा आईना है, जो हर चीज को उजागर करता है। पत्रकारिता किसी भी मिशन से कम नहीं है, जैसे पुलिस और सेना के जवान काम करते है, वैसे ही पत्रकार भी सुबह से शाम-रात तक काम जुटे रहते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य ने पत्रकारिता और पत्रकारों से ओत-प्रोत अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने सभी का आभार जताया और बताया कि समय-समय पर पत्रकारों के लिए कई तरह कार्यक्रम आयोजित कराते रहे है, आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू ने पत्रकारिता से जुड़े अपने स्मरण सुनाकर युवा पीढ़ी के पत्रकारों से इस काम की गंभीरता की ओर ध्यान खींचा।
कार्यक्रम में युवा कलाकार लोकेश चूरा ने पैरोड़ी पर आधारित व्यंगात्म शैली में गीतों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्द कर दिया। इस मौके पर महासचिव कुशाल सिंह मेड़तिया विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी रमेश बिस्सा,सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *