पांच प्रतिभाओं को दिया कर्मवीर सम्मान

स्वतंत्रता सैनानी गुट्टड़ महाराज का किया स्मरण

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 22 जनवरी । हजारों सैनानियों ने अपनी कुर्बानी दी तब हमें स्वतंत्रता नसीब हुई। स्वतंत्रता सैनानियों में जो देशभक्ति थी उससे आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात विधायक जेठानन्द व्यास ने सोमवार को ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी किशनगोपाल सेवग ‘गुट्टड़ महाराज’ की 45वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा के दौरान कही।

mmtc
pop ronak

स्वतंत्रता सेनानी किशनगोपाल सेवग के पड़पौत्र जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि भुजिया बाजार स्थित श्रीकिशन गोपाल सेवग गुट्टड़ महाराज मार्ग पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर स्वतंत्रता हेतु दिए गए बलिदान का स्मरण किया गया। स्वतंत्रता सैनानी गुट्टड़ महाराज वेलफेयर सोसायटी द्वारा नवाचार करते हुए समाजसेवा, स्पोर्ट्स, कला व शिक्षा के क्षेत्र में कर्मवीर सम्मान- 2024 से शाकद्वीपीय समाज की पांच शख्सियतों को अलंकृत भी किया गया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

समाजसेवा के क्षेत्र में राजेश शर्मा, स्पोर्ट्स में हेमन्त सेवग, शिक्षा में रिमझिम शर्मा, पूजा शर्मा तथा कला के क्षेत्र में अंशुभारती शर्मा को सम्मानित किया गया। समारोह में एमएलए जेठानन्द व्यास, शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, राजेश रंगा, डॉ. बुलाकी शर्मा एवं शंकर सेवग का मुख्य आतिथ्य रहा।

पुरुषोत्तम सेवग ने स्वतंत्रता सैनानी गुट्टड़ महाराज के बलिदानों और उनके जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं का उल्लेख किया। अतिथियों का नागणेचीजी माता की तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में भेंट कर अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजभारती शर्मा ने किया। इस दौरान पीएमडी इंस्टीटयृट के डायरेक्टर मनमोहन शर्मा द्वारा पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। श्रद्धांजलि सभा में राजेन्द्र शर्मा राजा, महेन्द्र शर्मा, पवन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नारायण सेवग, भवानी शर्मा, कमल शर्मा, नवीन अग्रवाल, अजय सेवग, विनय सेवग, आरके शर्मा, नितिन वत्सस, कुनाल भोजक, भूपेन्द्र शर्मा, सुमित सेवग, गोपाल सेवग, राजेन्द्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, बंशी भादाणी, ऋषिराज भोजक, प्रथम शर्मा, सेनिया शर्मा, भवानी तंवर, चंद्र शर्मा, पवन कौशिक, सुशीला सेवग, विजिया कौशिक, प्रद्युम्न खरखोदिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *