करणी माता मंदिर में घट स्थापना 9.55 बजे से:नवरात्रि में 24 घंटे हो सकेंगे दर्शन

shreecreates
  • मंदिर से दूर करनी होगी वाहनों की पार्किंग

देशनोक , 2 अक्टूबर। देशभर में शारदीय नवरात्रा का आगाज गुरुवार से हो रहा है। ऐसे में विश्वविख्यात देशनोक करणी माता मंदिर में सुबह 9.55 बजे से 11.30 बजे तक घट स्थापना होगी। इसके साथ ही मंदिर में चौबीस घंटे दर्शन शुरू हो जाएगा, जो अंतिम नवरात्रा तक अनवरत चलेगा। सफेद चूहों वाले इस मंदिर में नवरात्रा के दौरान लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

देशनोक में श्री करणी माता मंदिर में घटस्थापना सुबह 9:55 से 11:30 के मध्य होगी। पंडित नरोत्तम दास मिश्रा विधिवत पूजा अर्चना करेंगे श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि नवरात्रि में श्रद्धालुओं व पैदलयात्रियों के लिए निजी प्रन्यास की ओर से दर्शन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है ।

pop ronak

मन्दिर दर्शनार्थियों के लिए 24 घण्टे खुला रहेगा । जिग-जैग रेलिंग से लाइन बनाई गई है , जिससे श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को नियमित अंतराल पर मंदिर परिसर क्षेत्र में शीतल पेय जल की व्यवस्था रहेगी। मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया वही मन्दिर के बाहर 4 बड़ी एलईडी लगेगी जिससे श्रद्धालु लाइव दर्शन कर सकेंगे।

सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था

मंदिर के चारों तरफ पुलिस के 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 70 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिससे हर छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी।

पैदल पहुंच रहे हैं भक्त

बीकानेर सहित कई शहरों व गांवों से लोग पैदल ही देशनोक पहुंच रहे हैं। बीकानेर से बुधवार रात बड़ी संख्या में लोग देशनोक जाएंगे। इनके लिए रास्ते में कई जगह सेवाएं भी रखी गई है। पैदल यात्रियों में युवकों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं ओर युवतियां भी शामिल है।

इन मंदिरों में विशेष पूजन

देशनोक करणी माता मंदिर के अलावा बीकानेर के नागणेचिजी मंदिर में नवरात्रा के दौरान विशेष प्रबंधन करने पड़ रहे हैं। यहां भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में घट स्थापना के बाद दर्शन का दौर शुरू होगा। हर रोज देर रात तक भक्तों की कतार लगी रहती है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थित करणी माता मंदिर में भी दर्शन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नवरात्रा के दौरान होती है।

भामाशाहों ने नोखा रोड पर लगाया सेवा शिविर, तपती धूप में सेवादारों में दिखा उत्साह, लाखों पदयात्रियों को मिली स्फूर्ति

बीकानेर, 2 अक्टूबर । रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, रसरसना परिवार, पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट, लूणकरण सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा माँ करणी के भक्तों के लिए जल, चाय व अल्पाहार की सेवा रखी गई। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने शिविर में माँ करणी की आरती कर प्रसाद का भोग लगाया। महनोत ने बताया कि तपती धूप में भी दिनभर सेवादारों का उत्साह सराहनीय रहा वहीं श्रद्धालुओं को जल-चाय व अल्पाहार की सेवा से स्फूर्ति भी मिली।

पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि नवरात्रा से पहले अमावस्य के दिन हजारों-लाखों पदयात्री देशनोक माँ करणी के दरबार में धोक लगाने पहुंचते हैं। पदयात्रियों की सेवार्थ दो अक्टूबर को नोखा रोड स्थित दुर्गा पंजाबी होटल से एक किमी आगे सेवा शिविर लगाया गया। रमेश भाटी ने बताया कि गणेशमल बोथरा, जेठमल सेठिया, हनुमानमल रांका, नरेश मक्कड़, नरपतसिंह भाटी, अशोक रामपुरिया, विकास रामपुरिया, शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा, विकास सेठिया, विकास महनोत, धर्मेन्द्र गोलछा, सुशील पारख, महावीर चौरडिय़ा, पंकज रांका, मुहुर्त महनोत, आनन्द शर्मा, घनश्याम सैन, विनोद मोदी, राजेन्द्र व्यास, महेन्द्र सुगंध, रामकिशन बजाज, जितेन्द्र आचार्य, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, घनश्याम जाजड़ा, विशाल चौपड़ा, निर्मल गहलेात, पंकज गहलोत, नरेन्द्र चंचल, लक्की व्यास, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह राठौड़, संजय स्वामी, शक्ति सिंह, रामलाल कच्छावा, सत्यनारायण कच्छावा, नितेश गहलोत, किशन भाटी, अंकित भाटी, दाऊलाल छंगाणी एवं प्रणव भोजक ने सेवाएं प्रदान की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *