नालंदा की करुणा क्लब इकाई ने पीबीएम के कैंसर अस्पताल में किया कंबल और रजाई का वितरण

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

न जाने किस रूप में नारायण मिल जाए – विधायक जेठानंद व्यास

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY
बीकानेर ,12 दिसंबर। न जाने किस रूप में नारायण मिल जाए’ये उद्गार आज नालंदा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की करूणा क्लब इकाई के द्वारा आयोजित स्थानीय पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में कंबल व रजाई वितरण समारोह के अवसर पर नगर विधायक जेठानंद व्यास ने दिया। विधायक व्यास ने कहा कि नालंदा स्कूल की करूणा क्लब इकाई के द्वारा जो कैंसर पीड़ित बच्चों एवं मरीजों के लिए अपनी जेब खर्च में से कटौती कर नए कंबल रजाई, बिस्तर आदि बच्चों ने इन भगवानों को वितरित किए हैं,यह कार्य समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। जेठानंद व्यास ने कहा कि ये मरीज नहीं ये एक भगवान का स्वरूप है जो हम लोगों को इस रूप में दिखाई दे रहा है। व्यास ने आगे कहा कि नालंदा शुरू से ही सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी हमेशा आगे रही है, मैं व्यक्तिगत रुप से नालंदा स्कूल की गतिविधियों से जुड़ा रहा हूँ।
करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत करूणा प्रार्थना व करूणा गीत के साथ हुई। इस अवसर पर करूणा क्लब बीकानेर के निदेशक जतनलाल दुग्गड़ ने करूणा क्लब की गतिविधियों को विस्तार के साथ बताया एवं कहा कि नालंदा स्कूल की करुणा क्लब इकाई ने जो अभिनव कार्यकर्म किया है उस से प्रेरणा लेकर बीकानेर की करूणा क्लब इकाई के अंतर्गत आने वाले समय में बीकानेर की विभिन्न स्कूलों में इस प्रकार के आयोजन करने की सलाह देगी। बीकानेर के करुणा क्लब के सचिव ,शिक्षाविद एवं शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बच्चों की इस नव पहल को सराहते हुए कहा कि यह एक क्रान्तिकारी कदम है जो कि समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
रंगा ने कहा कि शाला में प्रतिदिन बच्चों को कुछ अलग करने की प्रेरणा दी जाती है इसी प्रेरणा के अंतर्गत बच्चों ने यह एक परोपकारी कदम उठाया है जो कि काफी सहरानीय है।  पार्षद किशोर आचार्य ने नालंदा स्कूल की करूणा क्लब की इस नई पहल एवं अभिनव कार्यक्रम को काफी सराहा एवं बच्चों के इस परोपकारी कार्य की मुक्त कंठ से भूरी-भूरी प्रशंसा की।
करूणा क्लब बीकानेर के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने नालंदा स्कूल के बच्चों की इस नव पहल से सीख लेने की बात कही और अपनी स्कूल में भी इस प्रकार के आयोजन करने की बात कही।श्री कृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सोनी ने कहा कि हमारी इस कैंसर पीड़ित रैन बसेरे में बीकानेर की एक मात्र स्कूल की करुणा क्लब इकाई जो प्रत्येक माह की एक तारीख को इन बीमार व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था करती है एवं समय– समय पर इन मरीजों के लिए आवश्यकता अनुसार सेवा करती है,इसके लिए नालन्दा स्कूल के करुणा क्लब के बच्चे साधुवाद के पात्र हैं।
शाला के करूणा क्लब के सहप्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शाला की करूणा क्लब इकाई के 250 से अधिक बच्चों ने कंबल एवं रजाई अपने जेब खर्च से लाकर इन लोगों को वितरित की। इस अवसर पर भाजपा के किशन चौधरी, आनंद जोशी, वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी ,श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के पदाधिकारी और  करूणा क्लब के सौरभ बजाज, राजेश ओझा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजू राव ने किया एवं सभी का आभार सुश्री पूनम स्वामी ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *