एशिया की सबसे बड़ी एज्यूकेशनल कांफ्रेंस एवं एक्जिबिशन में खैरीवाल

shreecreates
  • “द इंटरनेशनल एज्यूकेशन एंड स्किल सम्मिट” में शिक्षाविद गिरिराज खैरीवाल ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

 

बीकानेर ,22 सितम्बर । नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में स्थित दुनिया के विशालतम इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर “यशोभूमि” में आयोजित तीन दिवसीय द इंटरनेशनल एज्यूकेशन एंड स्किल सम्मिट में शिक्षाविद गिरिराज खैरीवाल ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

एनसीईआरटी द्वारा सम्मिट के अंतिम दिन आयोजित ” डिजिटल एज्यूकेशन : एनसीईआरटी’ज रोल इन शेपिंग द फ्यूचर” कार्यशाला में खैरीवाल ने अपना सुझाव साझा करते हुए कहा कि एनसीईआरटी टेक्नोलाजी फ्रेंडली होकर बेहतर काम कर रही है। टेक्नोलाजी के डवलपमेंट के लिए एनसीईआरटी को और अधिक सपोर्टिव एवं प्रमोटिव सिस्टम तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटलाईजेशन से एज्यूकेशन को बेहतर बनाने के साथ आसान बनाया जा सकता है। इससे टीचर्स के लिए टीचिंग एड्स क्रिएट करने में बड़ी सहायता मिलती है और सीखना और सीखाना भी बेहद आसान हो जाता है।

pop ronak

गौरतलब हो कि इंडिया डाईडेकक्टिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह एज्यूकेशन एक्जिबिशन एवं कांफ्रेंस एशिया की सबसे बड़ी एज्यूकेशनल इंवेट मानी जाती है। 18 से 20 सितंबर 2024 तक यशोभूमि कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित इस इंटरनेशनल एज्यूकेशन एंड स्किल सम्मिट में स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्किल डवलपमेंट, एज्यूकेशन – टेक्नोलॉजी इत्यादि क्षेत्रों की 16 देशों की लगभग डेढ़ हजार से अधिक दिग्गज शख्सियतें सम्मिलित हुईं। इस दौरान विभिन्न विषयों पर 25 सेशन हुए जिनमें 120 से अधिक विद्वानों ने अपने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

एमएसएमई मिनिस्ट्री, भारत सरकार तथा संस्कृति, युवा और खेल मंत्रालय, बाडेन-वुर्टेमबर्ग, यूएनओ के सहयोग से आयोजित इस सम्मिट में इन्वेस्ट इंडिया, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), एनसीईआरटी, सीआईएससीई एसोसिएट थे। ग्लोबल विक्टोरिया (आस्ट्रेलिया), एज्यूकेशन फिनलैंड, डाईडाक्टा, ब्रिटिश एज्यूकेशनल सप्लायर्स एसोसिएशन (बेसा), इन्वेस्टमेंट एनएस डब्ल्यू, साऊथ इस्ट एशियन मिनिस्टर्स ऑफ एज्यूकेशन आर्गेनाईजेशन ने इस इंवेट को इंटरनेशनल एसोसिएट्स के रूप में सपोर्ट किया।

अर्ली चाईल्डहुड एसोसिएशन एवं एसोसिएशन फॉर प्री प्रेरेटरी एज्यूकेशन एंड रिसर्च भी इस आयोजन में सहभागी थे। इनके अलावा कई नामी गिरामी ब्रांड्स ने स्पोंसर के रूप में सपोर्ट किया। इंडिया डाईडेकक्टिस एसोसिएशन के सीईओ आदित्य गुप्ता के मुताबिक 13 से 15 फरवरी 2025 को मुंबई तथा 20 – 21 फरवरी 2025 को बेंगलुरु में अगली कांफ्रेंसेंज आयोजित की जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *