खत्री मोदी समाज द्वारा पीबीएम अस्पताल में विविध कार्य हेतु 1200 नग कपड़े भेंट किए
बीकानेर 4 जनवरी । खत्री मोदी समाज द्वारा पीबीएम ट्रॉमा सेंटर, पीबीएम कैजुअल्टी और हल्दीराम मूलचंद अस्पताल में विविध आवश्यक कार्य के लिए 1200 नग कपड़े भेंट किए गए। इसमें पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी, ट्रॉमा सेंटर के डायरेक्टर डॉ बी एल खजोटिया, सीएमओ डॉ एल के कपिल ने समाज के इस योगदान को अनुकरणीय बताया ।
कार्यक्रम में खत्री मोदी समाज के समाजसेवी श्योदान सिंह , अशोक मोदी, निर्मला खत्री, दिनेश मोदी, मीरा खत्री, डॉ. गोपीनाथ मोदी, योगेश मोदी, शिवजी मोदी शामिल थे । पी वी एम अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने सभी को निरंतर सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।