खुशियों का बैंक द्वारा वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों का सम्मान

बीकानेर, 31 जुलाई। आर. एल. जी संस्थान द्वारा संचालित खुशियों का बैंक के तत्वाधान में शांति निवास वृद्धाश्रम में माला पहनाकर बुजुर्गों का सम्मान किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा हमारे बुजुर्ग परिवार और समाज की नींव है,उन्होंने हमें बहुत कुछ दिया है -उनकी अंतर्दृष्टि,उनका धैर्य, उनका स्नेह और वे सभी सम्मान और प्यार के हकदार हैं| संस्थान सचिव राजेश गुप्ता ने कहा हमारे समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा बहुत दु:खद है। बुजुर्ग अपने तजुर्बे से परिवार को चलाते हैं। बुजुर्गो के साथ रहना हमारे देश की संस्कृति है। साथ ही शारीरिक क्षय व दुर्बलता में वृद्धजनों को सहारा देने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर संतोष जी द्वारा जहां जीवन के अनुभव सांझा किए गए। वही जोधपुर के रोमियो द्वारा भजन,गीत गायन ने सबका मन मोह लिया।
संस्थान द्वारा आश्रम में सब्जियां राशन आदि भेंट दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर तालीशा, सिस्टर जोशीमा,सिस्टर अखिला और सिस्टर अमृता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

mmtc
pop ronak
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *