अपेक्स प्लेटिनम सेकेण्डरी स्कूल में कोमल पद प्रशिक्षण शिविर शुरू

बीकानेर, 27 दिसम्बर। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में अपेक्स प्लेटिनम सेकेण्डरी स्कूल,बंगला नगर, बीकानेर में जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू के निर्देशानुसार आज कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ हुआ, इस अवसर पर निदेशक ओम प्रकाश डूडी, प्रधानाचार्य रामजस गोदारा, स्काउट प्रभारी जेठाराम, जिला ट्रेनर सूरज गोस्वामी,जसनप्रीत कौर, जितेन्द्र गुप्ता ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रधानाचार्य रामजस गोदारा ने आपने संबोधन में कहा की स्काउटिंग एक पवित्र सेवा है,स्काउट गाइड के माध्यम से बालक – बालिकाओं का सर्वागीण विकास होता है व इस तरह के शिविरों में भाग लेने से बालक – बालिकाओं के समय का सदुपयोग होता है और उनमें रचनात्मक कार्यो के प्रति रूचि जागृत होती है, इसके माध्यम से समाज को सामाजिक बुराईयों से दूर कर सकते है ।

pop ronak

निदेशक ओम प्रकाश डूडी ने कहा की स्काउटिंग जीवन जीने की कला है, स्काउट बालक राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है,यह भाई-चारा तथा विश्व बंधुत्व की भावना विकसित करती है।

CHHAJER GRAPHIS

जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू ने बताया की शिविर के दौरान स्काउट गाइड को स्काउट प्रार्थना, ध्वज गीत, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, टोली विधि से कार्य, ध्वज शिष्टाचार,तम्बू लगाना, गांठो आदि का प्रशिक्षण दिया जा जायेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *