एसजेपीएस समाज की नींव का बेजोड़ पत्थर है मज़दूर
बुधवार, 01 मई। भारतीय समाज और आमजन के विकास की बदलती तस्वीर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते मजदूरों का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर द्वारा विशेष प्रार्थना सभा में लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
इस दौरान विद्यार्थियों ने दिन रात अथक परिश्रम करते मजदूरों की जिंदगी को चित्रित करते हुए उनके परिवार के बच्चों को सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने के लिए शिक्षा और उचित सम्मान के अधिकार का मुद्दा उठाते हुए समाज को उनके प्रति अपने रवैये में परिवर्तन लाने तथा उनके मूलभूत विकास में सहायक होने हेतु प्रेरित किया।
शाला की सीईओ श्रीमती सीमा जैन व प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने नाट्य प्रस्तुति की सरहाना करते हुए विद्यार्थियों से अपने आसपास के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित करते हुए किसी को छोटा बड़ा न मानकर काम का सम्मान, व्यक्ति का सम्मान से ही देश की संस्कृति की पहचान बताया।