पारिवारिक न्यायालय-3 में आपसी समझाइश और राजीनामे से निस्तारित हुआ प्रकरण

इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 22 दिसंबर। वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार को हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक अधिकारी तथा पक्षकार मौजूद रहे। सक्सेना ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं में राजनामे के समस्त प्रकरणों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामलों, एनआईएक्ट के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण व लम्बित प्रकरणों को सम्मिलित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का अधिकाधिक रूप से निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया जाता है।

pop ronak

श्री सक्सेना के निर्देशन में जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17 बैंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से कुल 1 लाख 17 हजार 996 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये। जिनमें 94 हजार 771 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण हुआ तथा 25 करोड़ 2 लाख 6 हजार 669 रुपए का अवार्ड पारित किया गया।

CHHAJER GRAPHIS

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी ने लोक अदालत बैंचों के सभी सदस्यों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, पक्षकारों, कर्मचारियों का लोक अदालत के आयोजन में सकारात्मक भूमिका अदा करने पर आभार जताया और अपील करते हुए कहा कि भविष्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज का प्रत्येक वर्ग सकारात्मक योगदान दे।
==========
पारिवारिक न्यायालय-3 में आपसी समझाइश और राजीनामे से निस्तारित हुआ प्रकरण

बीकानेर, 22 दिसंबर। इस वर्ष आयोजित अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में रविवार को वर्ष 2020 से आपसी विवाद के कारण लंबित चल रहे वैवाहिक प्रकरण के विवाद धारा 125 सीआरपीसी (गुजारा भत्ता प्राप्त करने का प्रकरण) प्रकरण के विवाद का पारिवारिक न्यायालय संख्या 3 बीकानेर के न्यायाधीश श्री अजय गोदारा द्वारा पक्षकारों डोली बनाम पोकरराम के मध्य आपसी समझाईश से राजीनामा कर निस्तारण किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सक्सैना, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश श्री अजय गोदारा, न्यायाधीश श्री लोकेन्द्र सिंह शेखावत (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश संख्या 02), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी, अधिवक्ता योगेश रामावत व अधिवक्ता वैद प्रकाश सिसोदिया की उपस्थिति में पक्षकारों डोली बनाम पोकरराम ने एक दूसरे को माला पहनाते हुए हिन्दू विवाद के पवित्र बंधन का सम्मान रखते हुए तथा आपसी विवाद को खत्म किया तथा वर्षों पुराने विवाद का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया।

================

जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला सोमवार को

बीकानेर, 22 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सहायक निदेशक (लोकसेवाएं) रमेश देव ने दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *