चार दिन बाद आज हुआ तीन बच्चियों का अंतिम संस्कार

देर रात समझौता, 20-20 लाख मिलेगा मुआवजा,बीडीओ-ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नोखा \ बीकानेर , 22 फ़रवरी। बीकानेर के नोखा जिले के केड़ीली गांव में चार दिन पहले सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक (टांका) में गिर गईं थी। इस हादसे के बाद परिजनों की मांगों पर सहमति नहीं बन पाई थी। ऐसे में बच्चियों का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था।

pop ronak

शुक्रवार को परिजन और ग्रामीण 70 किलाेमीटर दूर नोखा से बीकानेर पहुंचे। यहां दिनभर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चला। आखिर देर रात मुआवजा और अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद देर रात तीनों बच्चियों भारती, रविना और प्रज्ञा (8) का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं आज तीनों का अंतिम संस्कार हुआ । इस मामले में बीडीओ और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

CHHAJER GRAPHIS

धरना स्थल पर पहुंचे बेनीवाल, 20-20 लाख रुपए दिया जाएगा मुआवजा

शुक्रवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे। यहां परिजनों के साथ धरने पर बैठे और अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। रात 12 बजे दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम का निर्णय लिया गया।

मांगों के अनुसार- तीनों परिवारों के एक-एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा तीनों मृतकाओं के परिजनों को बीस-बीस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें पांच लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। जबकि पांच लाख रुपए सीएसआर फंड से दिए जाएंगे। वहीं दस-दस लाख रुपए मंडी की ओर से दिए जाएंगे। समझौते के तहत स्कूल क्षेत्र के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीडीओ को निलंबित करने पर भी सहमति बनी। इन दोनों को निलंबित कर मुख्यालय भेजा जाएगा। समझौते में स्कूल में तीनों बालिकाओं की याद में पचास लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक के कमरे और लाइब्रेरी बनाने पर भी सहमति बनी है।

इस मामले में अब दो एफआईआर हो गई है। पहला मामला परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया। जिसमें स्कूल प्रधानाध्यापक संतोष, अध्ययापक सुनील, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल जानू, जसवंत सिंह बिश्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति पांचू, सुरजाराम पीईईओ केड़ली, सुनील बोड़ा जिला शिक्षा अधिकारी का नाम था। इसके बाद दूसरी एफआईआर पुलिसकी ओर से दर्ज की गई जिसमें दीपाराम चौधरी, तत्कालीन सरपंच बंधड़ा ग्राम पंचायत राम कुमार चौधरी व रामलखन मीणा, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी बंधड़ा शिवलाल चौधरी तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता का नाम दिया गया है।

ये था मामला

चार दिन पहले मंगलवार को नोखा के केड़ीली गांव में सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक (टांका) में गिर गईं थी।। इस दौरान खेलते-खेलते प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम स्कूल परिसर में ही बने वाटर टैंक के ऊपर चली गईं। अचानक से टैंक के ऊपर लगीं पटि्टयां टूट गईं और तीनों छात्राएं 20 फीट गहरे टैंक में गिर गईं। करीब 15 फीट तक इसमें पानी भरा था। पानी में तीनों छात्राएं बुरी तरह से मलबे के नीचे दब गई थीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *