गुरुवार, 12 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी
===============================

1 PM मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे, पिथौरागढ़ में 4200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। .
2 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को सौगात देने की तैयारी! पीएम किसान सम्मान योजना के रकम में बढ़ोतरी संभव
3 दो दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज-मिसाइलों के चार सफल परीक्षण, इसे भारत-रूस ने मिलकर बनाया, NATO देश भी दिखा चुके हैं दिलचस्पी
4 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां बक्सर में हुई बेपटरी, 5 लोगों की मौत, करीब 100 यात्री जख्मी, रेल मंत्री बोले- जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
5 भारत-चीन के बीच 20वें दौर की बातचीत हुई, दो दिन चली कोर ​​​​​​​कंमाडर लेवल की मीटिंग; दोनों देश LAC पर शांति बनाए रखने को सहमत
6 5 राज्यों में चुनाव से पहले अलर्ट मोड में आयोग, 25 बड़े अधिकारियों का किया तबादला।
7 विधानसभा चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के वो नेता जिन पर है खुद को साबित करने का आखिरी मौका?इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं जो कई दिग्गज नेताओं को खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।
8 राजस्थान बीजेपी में बवाल, राजस्थान में चुनावी लड़ाई झड़पों तक आई,सांचौर भाजपा सांसद देवजी पटेल पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़।
9 राजस्थान में वसुंधरा राजे के बागी बने बलवान, अब क्या करेंगे जेपी नड्डा; हर सीट पर टेंशन।
10 सिसोदिया की जमानत पर SC में सुनवाई आज, 228 दिन से जेल में हैं; पिछली तारीख में कोर्ट ने ED से पूछा- उनके खिलाफ सबूत कहां?
11 शिवसेना के 56 विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई आज, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बदला शेड्यूल; एक दिन पहले बुलाया।
12 इजरायल और फलस्तीन के बीच 5 दिन से छिड़े संघर्ष में अब तक 2,100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालात और खराब हो रहे हैं।
13 गाजा अब पूरी तरह अंधेरे में डूबा, बिजली संयंत्र का ईंधन खत्म; जंग के बीच इजरायल की नाकेबंदी बनी काल।
14 भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया, 15 ओवर शेष रहते हासिल किया लक्ष्य, रोहित का शतक, रोहित शर्मा ने तोड़े रिकॉर्ड।
15 IMF द्वारा विकास पूर्वानुमान बढ़ाने पर PM मोदी ने कहा, ‘भारत विकास का पावर हाउस।
16 आईएमएफ के विकास पूर्वानुमान पर टिप्पणी करते हुए, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमारे लोगों की ताकत और कौशल से संचालित, भारत एक वैश्विक उज्ज्वल स्थान, विकास और नवाचार का एक पावरहाउस है। हम अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे।” एक समृद्ध भारत, हमारे सुधार पथ को और बढ़ावा देगा।
17 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश विकास का पावरहाउस है और दुनिया में उसका उज्ज्वल स्‍थान है।
18 भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है. विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लेकर दुनिया की तमाम वैश्विक संस्थाओं का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में जिस गति से विकास करने की क्षमता है, वो दुनिया की किसी और अर्थव्यवस्था में नहीं है।
19 राजस्थान में वोटिंग की तारीख में किया गया बदलाव अब 23 की जगह 25 नवंबर को होंगी राजस्थान में वोटिंग।
20 केजरीवाल बोले- हमें खत्म करना चाहते हैं PM, हमारे खिलाफ 170 से ज्यादा केस, 140 के फैसले हमारे पक्ष में; एक पैसे का घोटाला नहीं
21 बालासोर ट्रेन हादसा,​​​​​​​ 28 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार हुआ, 3 महिलाओं ने मुखाग्नि दी, कहा- हो सकता है वे पूर्वजन्म के संबंधी हों।
22 पाकिस्तान में मारा गया पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ, भारत में था मोस्ट वॉन्टेड।
23 सपा नेता आजम खां के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से झटका, आपराधिक मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार।
24 अमानतुल्लाह खान ने करप्शन से खूब प्रॉपर्टी बनाई, छापेमारी में मिल गए सबूत: ED
25 कांग्रेस ने किया फलस्तीन का समर्थन, असम सीएम बोले, ‘देशहित को दांव पर लगाना कांग्रेस का डीएनए
26 बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए, अमिताभ का जन्म 27 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद ( प्रयागराज) में हुआ था।
28 अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बिग बी जल्द ही
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘गणपत’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वो फिल्म ‘उमेश क्रॉनिकल्स’, ‘कल्कि 2898 AD’,
‘थलाइवर 170’ और ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आएंगे।
29 त्योहारों से पहले महंगाई ने दी राहत, सस्ती हुई दालें और सब्जियां, एक महीने में 4 फीसदी तक कम हुए भाव
30 वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान मैच, अफगानिस्तान 225/4 (42.2)
31 गाजा में हमास को ट्रेनिंग देने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजरायली एयरफोर्स ने की बमबारी, कई इमारतें नष्ट
32 इजराइल का हमास मिलिट्री कमांडर के घर पर अटैक, भाई की मौत; अमेरिका ने गोला-बारूद की पहली खेप भेजी; अब तक 2,150 की मौत
33 दिल्ली के छतरपुर इलाके में कपड़े की दुकान में चोरी
34 मौजूदा सरकार में आरटीआई ‘ओम शांति’ की ओर अग्रसर : कांग्रेस
35 राजनाथ ने फ्रांस के रक्षा मंत्री लेकोर्नू के साथ पेरिस में की ‘‘सार्थक’’ बैठक
36 दिल्ली पुलिस ने पी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यातायात दिशा-निर्देश जारी किए
37 केजरीवाल ने बिहार ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
38 जिल बाइडन ने समुदाय को बेहतरी की दिशा में ले जाने के लिए भारतीय वैज्ञानिक को सम्मानित किया।
39 इजराइल में 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत, 17 की कोई जानकारी नहीं: व्हाइट हाउस।
40 अमेरिका में भारत वंशियों ने इजराइल के साथ एकजुटता दिखाई।
41 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी उतरी, मची चीख-पुकार, रात भर चला बचाव अभियान।
=============================
सोना + 311= 57,940
चांदी + 542 = 69,460

L.C.Baid Childrens Hospiatl
shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *