बुधवार , 03 अप्रैल देश दुनिया के विशेष 43 समाचार
चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी
==============================
1 पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- 10 साल सत्ता से बाहर रहे तो करने लगे देश में आग लगने की बात।
2 PM बोले-राम मंदिर पर कांग्रेस ने देश को डराकर रखा, भव्य मंदिर बना, दीपक जले।
3 PM बोले-भाजपा मतलब विकास और समाधान, कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़।
4 मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर; राजस्थान में बोले PM मोदी।
5 शाह बोले- PM और राहुल में कोई तुलना नहीं, मोदी ने 23 साल से छुट्टी नहीं ली, कांग्रेस नेता गर्मियों में विदेश चले जाते हैं।
6 केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दूसरे देशों की टिप्पणी पर जयशंकर की दो टूक कहा यह बुरी आदतें, ऐसा नहीं करना चाहिए।
7 जयशंकर बोले- आशा है भारत UN का स्थायी सदस्य बनेगा, इसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी, दुनिया का रुख भारत के पक्ष में।
9 राज्यसभा से 33 साल बाद रिटायर हो रहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, 9 केंद्रीय मंत्री समेत 54 का कार्यकाल खत्म।
10 आज मुजफ्फरनगर में अमित शाह और आगरा में सीएम योगी करेंगे चुनावी जनसभा।
11 अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस और देश दोनों बड़े संकट में, भाजपा आरक्षण खत्म कर सकती है।
12 कांग्रेस एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता ज्योति मिर्धा के बयान कि भाजपा का उद्देश्य संविधान को बदलना है पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को घेर लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मिर्धा का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि अनंत हेगड़े के बाद अब एक और भाजपा नेता खुले तौर पर कह रही हैं।
13 आप ने सीएम केजरीवाल के जरिए की मनी लॉन्ड्रिंग’, ईडी ने गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर दिया जवाब।
14 IPL-2024 में लखनऊ की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मैच हारी; डी कॉक की 22वीं फिफ्टी, मयंक यादव को 3 विकेट।
16 हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। आगे आना वाला पांच साल देश हित में बड़े फैसलों के होंगे।
17 मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।
19 कांग्रेस की 11वीं लिस्ट, 17 कैंडिडेट्स के नाम, आंध्र प्रदेश में सीएम जगन मोहन की बहन शर्मिला को टिकट, अब तक कुल 231 कैंडिडेट्स का ऐलान।
20 हम माफी मांगते हैं; भ्रामक विज्ञापन पर सुप्रीम कोर्ट में बोले बाबा रामदेव, पेशी पर खुद पहुुंचे।
21 भ्रामक विज्ञापन केस- रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी, अदालत ने कहा- यह मान्य नहीं; सरकार से सवाल- आंखें क्यों मूंदे रखीं थी।
22 जेल से बाहर आये AAP सांसद संजय सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने बेल पर रिहा करने के दिए आदेश।
23 छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, LMG, AK-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद, गृहमंत्री बोले- ये चिंता का विषय; रुक-रुक कर फायरिंग जारी।
24 लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में भाजपा को झटके पर झटका; टिकट पक्का देख कांग्रेस में आ रहे भाजपाई।
25 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि भगवान राम सबके हैं। भाजपा कितनी भी कोशिश कर लें, भगवान राम या धर्म पर उसका एकाधिकार नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनावों को भावनात्मक मुद्दों के बजाय जनता के मुद्दों पर लड़ेगा।
26 भारत ने पहली बार 21000 करोड़ के पार किया डिफेंस एक्सपोर्ट, राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दिया श्रेय।
27 कोटा किडनेपिंग केस में बड़ा खुलासा, खुद लड़की ने बताई किडनेपिंग की कहानी।
28 अमरीका में दहशत में हिंदू समुदाय, मंदिरों पर हमले को लेकर अमरीकी सांसदों ने मांगा जवाब।
29 कन्नौज में सपा नेता के बिगड़े बोल, भरे मंच से ‘बाबा’ को दी जान से मारने की धमकी।
30 Bijapur Encounter: CG में अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़, जवान बोले- 15 मार गिराए।
31 Lok Sabha Elections 2024 : चुनावी रण में प्रजा बनी राजा, पूर्व राज परिवारों की किस्मत जनता के हाथ।
32 हॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन जो फ्लेहर्टी का 82 की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में है शोक की लहर।
Lok Sabha Election 2024: CG के पूर्व CM बघेल का विकेट गिराने आ रहे अमित शाह PM मोदी, नड्डा।
33 छत्रपति संभाजीनगर में कपड़े की दुकान में आग लगी:एक ही घर के सात लोगों की मौत; मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल।
34 AAP सांसद संजय सिंह आज तिहाड़ से रिहा होंगे:शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट ने कल जमानत दी थी, 6 महीने से जेल में हैं।
35 बीजापुर मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव मिलने की खबर:18 घंटे चला एनकाउंटर;टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में आज ही के दिन 22 जवान हुए थे शहीद।
36 केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई:गिरफ्तारी-रिमांड का विरोध किया है, ED ने कहा था- शराब घोटाले का फायदा AAP को हुआ।
37 राहुल गांधी आज वायनाड से चुनावी अभियान शुरू करेंगे:रोड शो निकालेंगे, नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं; कांग्रेस के घर-घर गारंटी अभियान की भी शुरुआत।
38 जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गैंगस्टर से एनकाउंटर में सब-इंस्पेक्टर का निधन।
42 सरकार की ओर से कमजोर प्रतिक्रिया”: चीन पर जयशंकर की टिप्पणी पर कांग्रेस।
43 लोगों का मूड बदल गया है, वह अब मोदी के खिलाफ है: शरद पवार।