रविवार, 31मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
============================
1 राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न दिया, PM मोदी, राजनाथ और शाह मौजूद रहे; कल 4 शख्सियतों को सम्मानित किया गया था।
2 चुनाव ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली रैली, पीएम बोले भारत का समय आ गया है,भारत अब चल पड़ा है।
3 पीएम मोदी ने कहा-भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए अनगिनत नए अवसर बन रहे हैं।
4 भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा 2024 का जनादेश : पीएम मोदी।
5 मोदी बोले- कांग्रेस ने कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दिया, कहा- 75 साल से देश की अखंडता कमजोर कर रहे; उन पर भरोसा नहीं कर सकते।
6 मोदी बोले- इस बार अवध में रामलला ने होली खेली, कहा- ये चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है।
7 राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा।



8 पीएम मोदी मैच फिक्सिंग करके जीतना चाह रहे चुनाव’, रामलीला मैदान में बरसे राहुल।
9 वे मैच फिक्सिंग कर रहे, हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया; राहुल गांधी का PM मोदी पर अटैक।
10 केंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिण की मदद से भाजपा 370 के लक्ष्य को पार करेगी।
11 कांग्रेस को ₹1745 करोड़ का नया टैक्स नोटिस, दो दिन पहले 1823 करोड़ का नोटिस भेजा था, IT ने कुल ₹3567 करोड़ की देनदारी निकाली।
12 ‘परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छिपाओ’ रैली, रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन पर BJP का हमला।
13 गांधी परिवार छोड़ देगा यूपी? अमेठी-रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा में देरी पर अटकलें।
14 अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, सीकर में आज रोड शो किया।
15 ‘मेरी मां-बहनें और पिता को किया गया परेशान’, तेजस्वी यादव का BJP पर हमला; बोले- हम डरने वाले नहीं हैं।



16 Gyanvapi मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को करेगा सुनवाई, इलाहाबाद HC के फैसले को दी गई चुनौती।
17 राजस्थान में सड़क’ पर सफर हुआ महंगा, कल से नई दरें होंगी लागू, बढ़ा टोल टैक्स ।
18 बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ अध्यक्ष, निर्मला सीतारमण संयोजक; समिति में 4 राज्यों के सीएम समेत 27 सदस्य।
19 भाजपा की आठवीं लिस्ट जारी, 3 राज्यों के 11 नाम, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा,दूसरे दलों से आए सांसद पंजाब से लड़ेंगे चुनाव BJD से आए भर्तृहरि मेहताब को भी उतारा।
20 मेरठ में पीएम मोदी की जनसभा; रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन- INDIA की रैली, पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा; मंच पर रहेंगे ‘चौधरी।
21 पंजाब की छह सीटों पर बीजेपी ने उतारे प्रत्याशी, अमरिंदर की पत्नी और बेअंत सिंह के पोते पर लगाया दांव।
22 ‘उद्धव ठाकरे और उनके बेटे नहीं तय कर सकते मुंबई का भाग्य’, पीयूष गोयल ने आदित्य ठाकरे को दिया करारा जवाब।
23 मुंबई के फाइनेंशियल हब में आयोजित एक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जताई कि चौथी तिमाही में भी वृद्धि दर आठ प्रतिशत या इससे ज्यादा होगी।
24 कांग्रेस छोड़ो अभियान, अभी तक तेजी से बढ़ रही ‘हाथ’ का साथ छोड़ने वालों की संख्या; कई नेता ले चुके विदा।
25 अरुणाचल में चुनाव पूर्व 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा जीती, CM खांडू समेत सभी निर्विरोध विजयी, 19 अप्रैल को बची हुई 50 सीटों पर वोटिंग।
26 दौसा से नरेश मीणा ने नाम वापस लिया, प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी।
27 बारामती में ननद-भौजाई के बीच चुनावी मुकाबला, सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार।
28 मंत्री रूपाला के विवादित बयान के बाद भाजपा आलाकमान की गुजरात के नेताओं को सख्त नसीहत, बयानबाजी से बचने की सलाह।
29 एक अनुसूचित जाति के सम्मेलन में 22 मार्च कोरूपाला ने कहा था कि क्षत्रिय समाज ने मुगलों से मैत्री कर ली और उनके साथ रोटी-बेटी का रिश्ता जोड़ लिया। लेकिन अनुसूचित जाति समाज कभी नहीं झुका। उनके इस बयान का क्षत्रिय समाज विरोध कर रहा है।
30 राज्यपाल का पद महत्वपूर्ण, संविधान के तहत काम करना चाहिए: जस्टिस बीवी नागरत्ना।
31 लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया, मयंक ने 3 विकेट लेकर पलटा मैच का पासा।
32 Rajasthan : 92 साल की राजस्थानी अम्मा ने गोल्ड जीत सभी को हैरान किया, अब विदेश में लहराएंगी परचम।
33 ED का बड़ा एक्शन, कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की 17.82 करोड़ की संपत्ती जब्त।
34 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा दावा, कहा-सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी।
35 INDIA Bloc Mega Rally: बिना EVM हैक किए नहीं पार होंगी 400 सीटें, राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला।
36 Rajasthan Politics : लोकसभा चुनाव से पहले ‘चीता’ की कांग्रेस में हुई एंट्री, जल्द मिलेगी अहम जिम्मेदारी।
37 BSEB 10th Result Out: रिजल्ट चेक करने के लिए यहां देखें, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड।
38 Lok Sabha ELections 2024: INDIA ब्लॉक की चुनाव आयोग से ये है ‘5 मांगें’, प्रियंका गांधी ने मंच से एक-एक गिनाई।
39 ममता बनर्जी ने बीजेपी को दी 200 सीटें जीतने की चुनौती; कहा- बंगाल में लागू नहीं होने देंगी CAA
40 आरएसएस-बीजेपी जहर की तरह, विपक्ष को इनके खिलाफ एकजुट होना होगा: मल्लिकार्जुन खड़गे।
41 मेरठ की रैली में बोले पीएम मोदी, ‘भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा।
42 बारामती की लड़ाई शरद पवार को खत्म करने की बीजेपी की चाल: सुप्रिया सुले
43 राष्ट्रपति का ‘गंभीर अपमान’: कांग्रेस ने भारत रत्न समारोह के दौरान खड़े नहीं होने पर पीएम मोदी की आलोचना की।