राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज:थप्पड़ मारे, जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाया; छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन
जयपुर , 18 जुलाई। यूनिवर्सिटी के बाहर मौजूद छात्र नेताओं ने जेएलएन मार्ग की तरफ बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने स्टूडेंट पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने 24 से ज्यादा छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है। इस लाठीचार्ज में 12 से ज्यादा छात्र नेता घायल हो गए।
प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठी और थप्पड़ मारते हुए छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वैन में बैठाया।
दरअसल, यूनिवर्सिटी के बाहर सभी छात्र संगठन संयुक्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को भी प्रदर्शन में शामिल होना था, लेकिन प्रदर्शन से पहले एबीवीपी इस मुद्दे पर पीछे हट गई।
सुबह 11 बजे से ही यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में छात्र नेता जुट गए थे। इस दौरान कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठाकर जीप में बैठाया और हिरासत में ले लिया।
बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले पर भी सफाई दी और प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की थी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के 18 पूर्व अध्यक्ष जिनमें सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक कालीचरण सराफ समेत कई नेता शामिल हैं, वे भी सीएम भजनलाल शर्मा को लेटर लिख कर प्रदेश में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग कर चुके हैं। हालांकि सरकार अब तक यह क्लीयर नहीं कर पाई कि इस बार भी चुनाव होंगे या नहीं।
छात्रों का आरोप- पुलिस ने बेरहमी से पीटा
यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा है। प्रदर्शनकारी महेश चौधरी ने बताया कि हम छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने मेरे साथी किशोर चौधरी पर लाठीचार्ज कर हाथ तोड़ दिया है।
मुकेश चौधरी का आरोप है कि पुलिस अब हमें हॉस्पिटल ले जाने की बजाय गाड़ी में बेवजह घुमाकर परेशान कर रही है।
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को मारे थप्पड़
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। उन्हें पुलिस की वैन में जबरन बैठाया गया। इस बीच पुलिस जवानों ने उन्हें थप्पड़ और लाठी से भी पीटा।
पुलिस से झड़प में कपड़े फटे
छात्र नेताओं और पुलिस के जवानों के बीच तकरार बढ़ गई। पुलिस से हुई झड़प में एक छात्र नेता की शर्ट फट गई। जवानों ने हाथ-पैर पकड़ कर छात्र नेताओं को पुलिस की वैन में डाला।
दो दर्जन से ज्यादा छात्र नेता हिरासत में
यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता अचानक से आक्रोशित हो गए। पुलिस के जवानों ने कॉलर पकड़ उन्हें गाड़ी में बैठाया और हिरासत में लिया। इस प्रदर्शन में शामिल 2 दर्जन से ज्यादा छात्र नेताओं को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
छात्र नेताओं को घसीटकर ले गई पुलिस
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने धक्का-मुक्की कर यूनिवर्सिटी का मेन गेट खोल दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन, जब वे नहीं माने तो उन्हें घसीटकर पुलिस की वैन तक ले जाया गया।