भारतीय बीमा निगम एवं बिनानी कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
बीकानेर , 23 दिसम्बर। बिनानी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के आज पंचम दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा यूनिट 3 में गोद ली गई बस्ती में जाकर वहां के बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ-साथ स्वच्छता एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। स्वयं सेविकाओं ने अपनी तरफ से कच्ची बस्ती में गर्म वस्त्रो का वितरण भी किया गया। विशेष शिविर के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में भारतीय बीमा निगम एवं बिनानी कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज एक विशेष व्याख्यान माला भी आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के ऐन व्यास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
व्यास ने बताया कि बीमा जीवन सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी बहुत उपयोगी है, उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार की विशेष योजना जो जीवन बीमा निगम के साथ शुरू की गई “बीमा सखी” के बारे में भी छात्राओं को अवगत करवाया, उनके साथ भारतीय जीवन बीमा निगम से पधारे श्री राकेश जी जोशी और प्रोडक्ट मैनेजर डी एस श्रीवास्तव भी मौजूद रहे जिन्होंने छात्राओ को बीमा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में विस्तार से समझाया । व्याख्यान माला के इसी क्रम में आज आई स्टार्ट अप और डी ओ आई टी सी ,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से छात्रों को उद्यमिता एवं नवाचार के बारे में विशेष व्याख्यान दिया गया।
इस व्याख्यान में आई स्टार्ट से जोया चौहान ,जयवीर सिंह शेखावत मेंटर, आई स्टार्ट स्कूल टीम से विपुल कुमार तिवारी ,बआई स्टार्ट रजिस्टर्ड स्टार्ट अप से एकता अरोड़ा, आर्केट मेंटर दीपेश जी मौजूद रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस के अवसर पर इकाई प्रमुख रामकुमार व्यास ने बताया कि आज ASG हॉस्पिटल बीकानेर की तरफ से छात्राओं का नेत्र जांच किया गया। इस पंचम दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए इकाई प्रथम की प्रभारी डॉ अनीता मोहे भारद्वाज ने कहा कि यह शिविर केंद्र सरकार के विशेष उद्देश्य नवाचार उद्यमिता और नशा मुक्ति को लेकर आयोजित हो रहा है जिसमें अपना प्रमुख योगदान देने वाले सभी संस्थाओं का महाविद्यालय की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।