अनियमितताएं पाए जाने पर 12 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 17 मई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 12 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बज्जू खालसा स्थित युगल मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए निलम्बित किये गए।
उन्होंने बताय कि अंबासर स्थित मां करनी मेडिकोज, खारबारा स्थित मां करनी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, लूनकरणसर स्थित भारत मेडिकल स्टोर, घाघड़ा (छतरगढ़) स्थित महादेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खरबारा स्थित रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सिंथल रोड बीकानेर स्थित मनोज मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सर्वोदय बस्ती स्थित भव्या मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलम्बित किये गए हैं।
औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर स्थित एस.आर. मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, बामनवाली स्थित शिवम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 12 दिनों के लिए, रणजीतपुरा स्थित हरिओम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शास्त्रीनगर, बीकानेर स्थित एस.के मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।