बीकानेर में हत्या के मामले में तीन को उम्रकैद

shreecreates
  • आपसी रंजिश के चलते घर बुलाकर कर किया था युवक का मर्डर

बीकानेर , 12 फ़रवरी। बीकानेर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामले में तीन युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में अपर सेशन न्यायालय ने इस मामले में सजा सुनाई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

दरअसल, शिवबाड़ी निवासी आकाश को घर से बुलाकर उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी। साल 2020 में छह अगस्त को शिवबाड़ी निवासी युवक आकाश को फोन कर घर से बुलाया गया था। आपसी रंजिश के एक राय होकर पहुंचे बदमाशों ने उस पर गुप्ती, चाकूनुमा धारदार हथियारों से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई थी। आकाश की मां परमेश्वरी देवी की ओर से सात अगस्त, 20 को व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

तीनों आरोपियों को सुनाई सजा

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद शिवबाड़ी निवासी विजय कंडारा उर्फ बंटी, दीपक सियोता उर्फ बीकानेरी और बापू कॉलोनी निवासी गणेश तेजी को दोषी माना और तीनों को आजीवन कारावास व प्रत्येक को एक लाख रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि जमा नहीं कराने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 26 गवाहों के बयान हुए। राज्य की ओर से एपीपी धर्मेन्द्र रंगा और परिवादी के वकील बजरंग छीपा ने पैरवी की। कोर्ट ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की अनुशंषा की है।

दो महीने से चल रहा था झगड़ा

आकाश की मां परमेश्वरी की ओर से 7 अगस्त, 2020 को जेएनवीसी थाना में रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उसके बेटे आकाश का गणेश, बंटी, पुखराज और दीपक से दो माह से झगड़ा चल रहा था। 6 अगस्त की रात करीब नौ बजे आकाश के मोबाइल पर गणेश की कॉल आई और उसे घर से बाहर बुलाया। आकाश और भतीजा राकेश स्कूटी लेकर भारती बेकरी के पास पहुंचे। गणेश वहां नहीं मिला। फिर आकाश के पास दुबारा गणेश का फोन आया और महावीर की दुकान के पास गोगामेड़ी शिवबाड़ी में बुलाया। करीब दस बजे दोनों वहां पहुंचे और स्कूटी खड़ी की तो विजय कंडारा उर्फ बंटी, गणेश, दीपक सियोता उर्फ बीकानेरी व पुखराज ने गुप्ती चाकूनुमा और धारदार चाकू से आकाश पर हमला कर दिया। आकाश ने भागने का प्रयास किया तो उसे पकड़ कर नीचे गिरा दिया और हथियारों से वार कर किए। वारदात के बाद चारों फरार हो गए। आकाश को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *