लायन्स क्लब मीनमब्बाकम ने किये असाध्य रोगग्रस्त बच्चों के सपने साकार

चेन्नई , 8 अक्टूबर। (स्वरुप चन्द दाँती ) लायन्स क्लब मीनमब्बाकम ने मेक ए विश फाऊंडेशन के सहयोग से करीबन 55 चयनित असाध्य रोग ग्रस्त बालक- बालिकाओं को मंगलवार को उनकी ईच्छानुरूप सामग्री प्रदान कर उनके सपनों को साकार किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस आयोजन को एग्मोर स्थित अशोका होटल में अति उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ प्रस्थित किया गया। इसमें स्वप्नार्थियों के पारिवारिक अभिभावकगण भी साक्षी बने। क्लब के जोशिले एवं दूरदृष्टिधारक, हीरक जयंती वर्ष के अध्यक्ष संजय जैन ने समागत महानुभावों का अपनी प्रखर अभिव्यक्ति से अभिवादन कर स्वागत किया।

mmtc
pop ronak

मुख्य अतिथि लायन्स इन्टरनॅशनल डिस्ट्रिक्ट 324 K के गवर्नर मुरगेशकुमार अपनी पुरी टीम के साथ आयोजन मे सम्मिलित हुए। अपनी अभिव्यक्ति मे आपने इस अनुठे कार्यक्रम के संपादन हेतु लायन्स क्लब मीनमब्बाकम की भूरि भूरि प्रशंसा की। क्लब द्वारा प्रदत्त ईच्छापूर्ति सामग्री मे टीवी, लॅपटॉप, बॅटरी चलित कारे, दुपहिया साईकिले, मोबाईल फोन, खिलौने आदि विभिन्न नित्यक्रमिक जीवनोपयोगी वस्तुएँ शामिल थी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

दुर्लभ सी प्रतीत होनेवाली सुविधाजनक वस्तुओं को पाकर अभावग्रस्त पीड़ित बालकों एवं उनके अभिभावकों के चेहरों पर अपार खुशी झलक रही थी। समाज सेवा का यह अनुठा एवं आनंद प्रदायक उपक्रम पिछले अनेक वर्षों से लायन्स क्लब मीनमब्बाकम संपादित कर रही है।

इस आयोजन के चेअरमन भामाशाह दीपचंद लुणिया ने प्रभावक वक्तव्य के माध्यम से आगंतुको को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। शीर्ष दानदाता के रुप मे तूफान फॅन ग्रुप का अतुल्य सहयोग रहा। अनेक दानवीर लाॅयन सदस्य एवं अन्य दानदाताओं के फलस्वरूप ही क्लब विविध सामाजिक मानवतापूरक गतिविधियाँ अक्षुण्ण संपादित कर रहा है। करीबन 25 लाॅयन सदस्यों ने अपनी सेवाएँ प्रदान की।

क्लब के मंत्री निलेश जैन, कोषाध्यक्ष अशोककुमार कोठारी एवं उपस्थित सभी सदस्यों के अथक परिश्रम से आयोजन सफलतापूर्वक परिसंपन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन पुर्वाध्यक्ष एवं हीरक जयंती चेअरमन जयंतीलाल तलेसरा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पुर्वाध्यक्ष किशोर P जैन ने दिया। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *