माउंट आबू के बाद लूनकरनसर सबसे ठंडा रहा
- राज्यभर में शीतलहर के बीच बीकानेर में पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा
बीकानेर , 31 दिसम्बर। प्रदेशभर में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप है। इस बीच लूणकरनसर कस्बा राज्यभर में माउंट आबू के बाद सबसे ठंडा कस्बा रहा। दरअसल, मंगलवार से बीकानेर के लूणकरनसर में मौसम विभाग का सेंटर स्थापित हो गया, जिससे मौसम अपडेट मिलने शुरू हो गए हैं। पहले ही दिन लूणकरनसर का पारा राज्य के टॉप शहरों में दूसरे नंबर रहा।
राज्य के गैर पर्वतीय क्षेत्रों में लूणकरनसर और गंगानगर सबसे ठंडे क्षेत्रों के रूप में सामने आए हैं। इन दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा। लूणकरनसर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जिला मुख्यालय पर न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दो दिन में ये पारा भी पांच से नीचे आने की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो लूणकरनसर की तुलना में कम है। बाडमेर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बीकानेर के अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है।
मौसम विभाग ने पहले तो बीकानेर में मौसम साफ रहने की चेतावनी दी थी लेकिन अब कोहरा बने रहने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार सुबह नौ बजे तक कोहरा रहा। नौ बजे बाद ही सूर्यदेव के दर्शन शुरू हुए। हालांकि सर्द हवाओं के चलते शीतलहर का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में शीतलहर जारी रह सकती है। वहीं रात का पारा और गिर सकता है।