मदुरै तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, दीपिका फुलफगर बनीं नई अध्यक्षा


मदुरै, 1 जुलाई । ( अशोक जीरावला) आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री हिमांशु कुमार जी और मुनि श्री हेमंत कुमार जी के पावन सान्निध्य में अन्ना नगर में मदुरै तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम, निवर्तमान अध्यक्षा लता कोठारी ने नवमनोनीत अध्यक्षा दीपिका फुलफगर को शपथ दिलाई। इसके बाद, अध्यक्षा दीपिका फुलफगर ने अपना अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए वर्ष 2025-27 के लिए पूरी नई टीम की घोषणा की।




तेरापंथ महिला मंडल मदुरै की नवगठित टीम इस प्रकार है:


अध्यक्षा-दीपिका फुलफगर,उपाध्यक्षा-रेखा दुगड़ एवं सुनीता कोठारी,मंत्री– मधु पारख ,सहमंत्री-अनीता चोपड़ा एवं ममता संकलेचा,कोषाध्यक्ष– नयना पारख, कन्या मंडल प्रभारी-लता कोठारी, तत्वज्ञान प्रभारी– संतोष बोकड़िया। कार्यकारिणी सदस्य-बबिता गिड़िया, रिंकू संकलेचा, सोना चोपड़ा, बबिता लोढ़ा, डिंपल बागरेचा एवं पिंकी भंसाली। परामर्शिका-चंद्रकांता कोठारी एवं सरोज पारख
संरक्षिका– सुमन बोथरा एवं चंदा देवी दुगड़। अध्यक्षा दीपिका फुलफगर ने नवगठित टीम के सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई।
शपथ ग्रहण के पश्चात, मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ने पूरी टीम को प्रेरणा देते हुए कहा कि शपथ लेना जिम्मेदारी का एहसास है। उन्होंने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए आध्यात्मिक उपक्रमों में भी भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने फरमाया कि जब टीम एक साथ मिलकर कार्य करती है, तो सफलता हमेशा उनके कदम चूमती है। मुनि श्री हेमंत कुमार जी ने एक कौशल कार्यशाला के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने सभी को A to Z का फार्मूला सिखाया और यह भी बताया कि किस तरह वे शिखरारोहण कर सकते हैं।