राजस्थानी भाषा पर महासम्मेलन 6 से 9 जनवरी तक आयोजित होंगे
बीकानेर , 2 जनवरी । राजस्थान भाषा को मान्यता दिलाने के लिए पूरजोर कोशिश की जा रही है। आजकल सोशल मीडिया पर राजस्थानी भाषा मे कई कॉमडियन अपनी अपनी कला से इसका प्रचार कर रहे है। इसी क्रम में शिव शक्ति साधन पीठ संस्थान की ओर से बीकानेर व के के के रंगा की टीम आने वाले 6 जनवरी से 9 जनवरी तक राजस्थानी भाषा पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 6 जनवरी से 9 जनवरी तक अलग अलग सत्र में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मीडिया को जानकारी देते हुए गोपाल जोशी व के के रंगा ने बताया कि हमारी राजस्थान को मान्यता दिलाने के लिए बीकानेर शहर के होटल मिलेनियम में 6 जनवरी को शाम उद्घाटन होगा जिसमें लोक नृत्य, पगड़ी, कालबेलिया सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। रंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने वाले सभी महेमान राजस्थानी वेशभूषा में आयेंगे। पूरा कार्यक्रम राजस्थानी में रहेगा।
7 जनवरी को राजस्थानी भाषा पर एक परिचर्चा होगी। 8 जनवरी को खुला मंच टाउन हॉल टी.एम ऑडिटोरियम में होगा जिसमें पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रन करवाना होगा। कार्यक्रम में पूरे राजस्थान ने राजस्थानी भाषा को लेकर कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें साहित्यकार, कवि, सोशल मीडिया कलाकारों को बुलाया गया है। 9 जनवरी को समापन अवसर पर शिव शक्ति साधन पीठ संस्थान द्वारा कलाकारों का सम्मान किया जायेगा।