महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई


चूरू, 11 अप्रैल। महान विचारक, सामाजिक समरसता के वाहक, दार्शनिक व क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 जयंती समारोह चूरू जिला मुख्यालय पर भरतीया हॉस्पिटल के पास स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सैनी समाज के जिला अध्यक्ष डूंगरमल बाबा ने ज्योतिबा फुले के विचारों को जीवन में उतारकर उनके पद चिन्ह पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि ज्योतिबा फुले के विचार तभी सार्थक होंगे जब हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और अधिक से अधिक प्रत्येक नागरिक को जो शिक्षा से वंचित है, शोषित है ऐसे लड़के लड़कियों को अधिक से अधिक पढ़ने के लिए प्रेरित करें।



जिला महासचिव चिरंजी लाल सैनी ने बताया महापुरुष समस्त मानव जाति के हितार्थ अपना जीवन लगाते हैं। ऐसे ही ज्योतिबा फुले ने सबको शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन किए थे। नारी शिक्षा को भी शिक्षा का अधिकार मिले इसके लिए सर्वप्रथम उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित किया। सावित्रीबाई फुले उस जमाने की प्रथम महिला शिक्षिका बनी ,फुले दंपति ने उस जमाने में स्कूल शुरू किए थे। उस दौरान उनको अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और समस्या का सामना करते हुए पूरे भारतवर्ष में शिक्षा की अलख जगाई। अंत में सभी समाजों के द्वारा उनके कार्य को सराहा गया। इस प्रकार समान शिक्षा के अधिकार दिलाने में फुले दंपति का प्रमुख योगदान रहा। डॉ बी आर अंबेडकर ज्योतिबा फुले को अपना गुरु मानते थे। इस अवसर पर विभिन्न समाज के बंधुओं ने शामिल होकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।



इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला संघ चालक ओमप्रकाश सैनी, प्रधान दीपचंद, पवन कुमार तंवर ,महावीर गहलोत, लालचंद दहिया ,शंभू दयाल शर्मा, विश्वनाथ गोटे वाला, ओमप्रकाश गोसाई ,मनीष क्याल,अशोक शर्मा, डॉक्टर एस के सैनी, मुकेश पवार, एडवोकेट श्यामलाल, एडवोकेट आनंद बालन, दीनदयाल भाटी, धर्मेंद्र सैनी राजवीर सिंह राठौड़, रमेश, सूर्य प्रकाश शर्मा, शांति सैनी, कौशल्या चौधरी, कृष्ण कुमार सैनी, नंदलाल बौद्ध, प्रभु दयाल सिंगोदिया, कन्हैयालाल सैनी, सुरेश सारस्वत, जीवन सैनी, सज्जन सैनी संदीप शारदा नारायण सेन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में जिला संगठन मंत्री बजरंग लाल सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।