संस्कृत विधालय के सभी विद्यार्थियों को महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा स्वेटर वितरण

shreecreates

बीकानेर , 23 दिसम्बर। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, बीकानेर ग्रेटर केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नत्थूसर मालियान, के विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीशो के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. नरेश गोयल ने की, वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी थे । मीशो के सचिव कल्याण मल सुथार ने बताया की स्वेटर वितरण कार्यक्रम के भामाशाह पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से विधालय के समस्त नियमित छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस के स्वेटर उपलब्ध करवाये गए।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

उपस्थितों को संबोधित करते हुए डाॅ. नरेश गोयल ने कहा की जरूरतमंद की मदद करना ईश्वर की सेवा समान है। जो लोग दूसरों की सहायता के लिए प्रयास करते हैं, उन्हें सदैव याद रखा जाता है। गोयल ने कहा की मानव सेवा और विशेषकर बच्चों की सेवा भावना से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी तथा अच्छे परिणाम सामने आएंगे।गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद की सेवा भामाशाह के रूप में आगे आकर करनी चाहिए, गोयल ने कहा कि सेवा करने से धन घटता नहीं है, बल्कि आत्मिक सुख प्राप्त होता है।

pop ronak

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है।उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों और दानदाताओं की धरती है। इस शहर के लोग सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। बीकानेर कि इस परंपरा को आगे बढ़ाने में पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं उनके परिवारजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने मीशो द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना परंपरा का हिस्सा रहा है। आज के दौर में यह बेहद प्रासंगिक है।

प्रमुख समाज सेवी एवं सदस्यता अभियान के संयोजक एडवोकेट महेंद्र जैन ने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में राजकीय विद्यालयों में जरूरी सेवाओं की पूर्ति की जाएगी।
इस अवसर पर संस्था के वेद प्रकाश अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में जरूरी काम में सदैव आगे बढ़कर काम करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त सचिव डॉ पूजा मोहता ने किया।

प्रारंभ में शाला प्राचार्य ममता सोनगरा ने सभी का स्वागत करते हुए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी स्कूल के बच्चों को जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में मनोज व्यास , उर्मिला व्यास, विजयलक्ष्मी खेदड ,सन्तोष सुथार, मुकेश जाखड़,अमिता राठी ,नीलम तिवारी, महेन्द्र सिंह,नवरतन आचार्य , शशिप्रभा गौड, सागरमल मीणा,अनिल गोदारा,सुमन कंवर सहित अनेक महानुभाव उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *