महावीर इंटरनेशनल का कपड़े की थैली मेरी सहेली, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर कार्यक्रम हुआ

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

गंगाशहर , 21 अक्टूबर। महावीर इंटरनेशनल अपने स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर कार्यक्रम में आज दिनाक 21.10.2024 राजकीय लेडी एल्गिन बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में संगोष्ठी का आयोजन किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो अनिल शर्मा (श्री केशवानंद कृषि विश्व विद्यालय बीकानेर)ने पर्यावरण जागरूकता अभियान की सराहना की तथा पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी| उन्होंने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष 400 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा उत्पन होता है| हर वर्ष 8मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक महासागरों में जाता है| हर वर्ष प्लास्टिक में फसने ओर निगलने से 1लाख जानवरो की मौत होती हे| मनुष्य हर सप्ताह 5 ग्राम प्लास्टिक निगलता है| एक प्लास्टिक को गलने में 100से 500साल लगते हैं| प्लास्टिक जलने से 11.18% पॉल्यूशन होता है| फूड रैपर्स और प्लास्टिक बर्तन से 31.14%पॉल्यूशन उत्पन होता है|

pop ronak

अनिल शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक न सड़ती है न गलती है सिर्फ सदियों तक प्रदूषण करती है। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि नई पीढ़ी न करेगी माफ,जब पर्यावरण का होगा नाश। कपड़े के थैले का करे इस्तेमाल, प्रदूषण में करे ना योगदान। सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहे, पर्यावरण संरक्षण को हां कहे।
5. घर से थैला खुद लाए,पॉलिथीन को ना अपनाए।

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस भयानक भविष्य को देख कर लगता हे आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन सिलेंडर साथ में रखना होगा। आप बच्चे देश के भविष्य हो आपको जागरूक होना चाहिए,आपको अभी से सचेत होना होगा तभी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित हो सकती हैं|

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है आप सब देखते ही हो इसे रोकना है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है| नसीहत दी। आस पड़ोस को भी समझाने की राय दी। संस्था ने सेठ चंपक मल गुलाब देवी सुराना चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से स्कूल में 300 कपड़े की थैली का वितरण किया गया । स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू बाला ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । नीचे के स्तर से जो काम आप कर रहे हो, प्रशंसनीय हैं। सरकार को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए। बच्चों से पूछे सवालों के पारितोषण प्रो.अनिल शर्मा की तरफ से दिए गए।

वीर नरेंद्र सुराना,वीर त्रिलोकचंद बाफना और प्रो.अनिल शर्मा ने सिंगल प्लास्टिक उपयोग में नहीं ले उसके पोस्टर प्रिंसिपल श्रीमति मंजू बाला को दिए तथा स्कूल में लगाने का आग्रह किया।आज के कार्यक्रम में वीर टोडरमल चोपड़ा,वीर चंद्र कुमार राखेचा,वीरा भारती गहलोत,वीरा श्रुति बोथरा उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *