महावीर भंडारी कोयंबतूर तेरापंथ ट्रस्ट के मुख्य न्यासी पद पर मनोनित

कोयंबतूर , 20 नवम्बर। कोयंबतूर तेरापंथ ट्रस्ट के द्वि वार्षिक बैठक में महावीर भंडारी को सर्वसम्मति से 2023–2025 के लिए मुख्य न्यासी पद पर मनोनीत किया गया । इससे पूर्व नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मुख्य न्यासी नागराज ने समागत लोगो का स्वागत किया । तत्पश्चात ट्रस्ट के मंत्री ने विनोद भंडारी पिछले कार्यकाल की मिनट बुक का वाचन किया। कोषाध्यक्ष पुखराज सुराणा ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया । अंत में खुले सत्र में समय लोगों के सवालों का जवाब दिया एवम सुझावों को स्वीकार किया।

pop ronak