महेन्द्र कुमार सेठिया के आक्समिक निधन से शोक की लहार छा गयी

shreecreates

बीकानेर \ झझू , 5 जुलाई। झझू व्यापार जगत के महेन्द्र कुमार सेठिया का आज दोपहर आकस्मिक देहावसान हो गया। परिजनों ने बताया कि अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूजनीय श्री महेंद्र जी सेठिया S/O स्व. रामलाल जी सेठिया का दिनांक 05 जुलाई 2024 को स्वर्गवास हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा 6 जुलाई , शनिवार को प्रातः 8 बजे झझू स्थित निवास स्थान से प्रारम्भ होकर शमशान घाट जायेगी । उनकी नियमित बैठक हमारे निज निवास सेठिया मोहल्ला झझू पर रखी गई है। महेन्द्र कुमार जी सेठिया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
शोकाकुल परिजनों में मेघराज, हुकमचंद, मगनलाल (काका) सुजीत, सुनील, जितेंद्र (भ्राता) ललित, मोहित (पूत्र) पर्व, धवल (पौत्र) व पुत्रियों तथा नाते नाती का परिवार है। उनकी व्यापारिक प्रतिष्ठान में जतनलाल रामलाल झझू व रामलाल महेन्द्र कुमार , झझू हैं। ससुराल पक्ष ताराचन्द , हेमराज व अरिहन्त गुलगुलिया ( नाल निवासी ) गंगाशहर प्रवासी हैं। संपर्क के लिए इन नम्बरों पर संपर्क -9799201900 व 80588 88222 किया जा सकता है।
छाजेड़ परिवार के भी सम्बन्धी थे। छाजेड़ व थार एक्सप्रेस परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेशवर से कामना करता है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *